Rajasthan: जैसलमेर में चल रहा भारतीय सेना का हाई-टेक युद्धाभ्यास, वीडियो में दिखा सेना का शौर्य

इस अभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थार के तपते रेगिस्तान में सेना का युद्धाभ्यास

Jaisalmer News: जैसलमेर-बाड़मेर सीमा क्षेत्र में चल रहे इस हाई-टेक युद्धाभ्यास में जवान एडवांस्ड बैटल ड्रिल्स, सटीक निशाने और बेमिसाल गतिशीलता के साथ युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जैसलमेर में थार के तपते रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार है. “Prepared in posture, empowered by technology & defined by dominance! के मंत्र को साकार करते हुए सेना ने पश्चिमी सीमा पर संपूर्ण दबदबा कायम किया है. 

इस अभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. सीमाओं पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर साजिश को पल भर में नाकाम किया जा रहा है. रेगिस्तान के कठिन मौसम और बढ़ते तापमान के बावजूद जवानों का ध्यान सिर्फ लक्ष्य पर केंद्रित है.

Advertisement
Advertisement

दक्षिणी कमान की शक्ति तकनीक और संकल्प के अद्वितीय संगम से परिभाषित होती है. हर ऑपरेशन के हर स्पेक्ट्रम में साउथ कमांड के योद्धाओं का वर्चस्व साफ नजर आता है. सेना ओर से 'एक्स' पर अभ्यास के डाले इस वीडियो में स्पष्ट संदेश है कि हर चुनौती से निपटने के लिए देश पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून की रफ्तार में लगा थोड़ा ब्रेक! IMD ने 19 जिलों में जारी किया भारी बारिश का डबल अलर्ट