Dholpur Accident News: प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए धौलपुर के श्रद्धालुओं का वाहन रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कानपुर से आगे फतेहपुर कस्बे के पास हुआ, जिसमें एक इनोवा कार ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में जिले के मनिया थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों और उनके मामा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 8 लोग घायल हो गए. सभी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. और तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
2 सगे भाइयों समेत मौसा की मौत
सकतपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में दो भाइयों जसवंत सिंह (30) और श्रीराम (40) की मौत हो गई. जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और श्रीराम (40) और उनके मामा प्रेम सिंह (60) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है. उन्होंने आगे बताया कि सकतपुर और फूलपुर गांव के लोगों का एक समूह पिकअप वाहन में सवार होकर महाकुंभ प्रयागराज गया था, जिसमें करीब 17 लोग सकतपुर गांव के और अन्य लोग फूलपुर गांव के थे.
इनोवा ने मारी पीछे से टक्कर
हादसे की जानकारी देते हुए एक राहगीर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कानपुर से आगे फतेहपुर गांव के पास पानी लेने के लिए पिकअप रुकी थी. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने वाहन को टक्कर मार दी. वाहन के किनारे खड़े ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के भाई राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके भाई जसवंत सिंह के 3 बच्चे हैं और श्रीराम के 2 बच्चे हैं.
हाईवे किनारे खड़ी थी गाड़ी
शुक्रवार को सकतपुर और फूलपुर गांव से करीब 20 लोगों का जत्था लोडिंग पिकअप वाहन में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकला था. कानपुर शहर से करीब 40 किमी आगे जाकर फतेहपुर कस्बे के पास पिकअप वाहन रुका था. इसी दौरान इटावा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार ने वाहन में टक्कर मार दी. घटना से अफरा-तफरी मच गई. हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी.