Rajasthan: महाकुंभ स्नान करने गए श्रद्धालुओं की पिकअप को इनोवा ने मारी टक्कर, मौसा समेत 2 सगे भाइयों की मौत

Rajasthan News: प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए धौलपुर के श्रद्धालुओं की गाड़ी रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो सगे भाईयो की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dholpur Accident News: प्रयागराज कुंभ में स्नान करने गए धौलपुर के श्रद्धालुओं का वाहन रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कानपुर से आगे फतेहपुर कस्बे के पास हुआ, जिसमें एक इनोवा कार ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में जिले के मनिया थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों और उनके मामा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 8 लोग घायल हो गए. सभी को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. और तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
2 सगे भाइयों समेत मौसा की मौत

सकतपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में दो भाइयों जसवंत सिंह (30) और श्रीराम (40) की मौत हो गई. जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और श्रीराम  (40) और उनके मामा प्रेम सिंह (60) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है. उन्होंने आगे बताया कि सकतपुर और फूलपुर गांव के लोगों का एक समूह पिकअप वाहन में सवार होकर महाकुंभ प्रयागराज गया था, जिसमें करीब 17 लोग सकतपुर गांव के और अन्य लोग फूलपुर गांव के थे.

Advertisement

इनोवा ने मारी पीछे से टक्कर

हादसे की जानकारी देते हुए एक राहगीर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कानपुर से आगे फतेहपुर गांव के पास पानी लेने के लिए पिकअप रुकी थी. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने वाहन को टक्कर मार दी. वाहन के किनारे खड़े ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के भाई राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके भाई जसवंत सिंह के 3 बच्चे हैं और श्रीराम के 2 बच्चे हैं.

Advertisement

 हाईवे किनारे खड़ी थी गाड़ी

शुक्रवार को सकतपुर और फूलपुर गांव से करीब 20 लोगों का जत्था लोडिंग पिकअप वाहन में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकला था. कानपुर शहर से करीब 40 किमी आगे जाकर फतेहपुर कस्बे के पास पिकअप वाहन रुका था. इसी दौरान इटावा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार ने वाहन में टक्कर मार दी. घटना से अफरा-तफरी मच गई. हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: भारत- पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार, प्रशसंक बोले- इंडिया की जीत तय

Topics mentioned in this article