IPL-2025: सोशल मीड‍िया से ब‍िल्‍कुल ना खरीदें IPL का टिकट, डीजी क्राइम ने बताया कहां से खरीदें

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी मुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी है. टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. (फाइल फोटो)

IPL 2025 Ticket:  आईपीएल 2025 का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा.  इस मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है.  फ्रेंचाइजी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बेचना शुरू कर दिया है. स्टेडियम गेट के बाहर ऑफलाइन टिकट काउंटर लगाए गए हैं, वहीं ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिए आईपीएल द्वारा अधिकृत वेबसाइट का उपयोग किया जा रहा है. 

साइबर ठग भी सक्रिय

मैच शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं.  ये ठग मैच की टिकट दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे हैं.  डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने लोगों को अलर्ट किया है कि टिकट केवल अधिकृत वेबसाइट या मान्यता प्राप्त केंद्रों से ही खरीदें.  उन्होंने कहा कि अगर कोई ठगी का शिकार होता है, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकता है. 

Advertisement

जानें कैसे हो रही है ठगी

ठग फर्जी वेबसाइट और ऐप्स के जरिए आकर्षक ऑफर देकर टिकट बुकिंग का झांसा देते हैं और लोगों की वित्तीय जानकारी हासिल कर लेते हैं.  सोशल मीडिया पर सस्ते टिकट के नाम पर भी धोखाधड़ी की जा रही है.  ऑनलाइन सर्च में मिलने वाले फर्जी हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने से भी खतरा है, क्योंकि ठग पीड़ितों से उनकी यूपीआई या बैंक डिटेल्स मांगकर उनके खाते खाली कर देते हैं. 

Advertisement

सावधान रहें, ठगी से बचें

डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि आईपीएल के टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइटों और मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म से ही खरीदें.  किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें. साइबर ठगी रोकने के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल और साइबर पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.  अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, तो स्टेडियम के बाहर अधिकृत काउंटर से ही टिकट लें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सस्पेंड 10 हजार ईनामी सैकेंड ग्रेड टीचर गिरफ्तार, DEO ऑफिस पहुंचने से पहले SOG ने पकड़ा