IPS Sachin Mittal: जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, जानिए कौन हैं सचिन मित्तल

सचिन मित्तल ने एडीजी साइबर क्राइम के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ कई बड़ी मुहिम चलाई, जिससे साइबर अपराध पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बुधवार (22 अक्टूबर) 34 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए. साथ ही लिस्ट में 5 पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. कार्मिक विभाग की ओर जारी ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट में जयपुर को नया पुलिस कमिश्नर भी मिल गया. 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल का जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है. 

पदोन्नति बोर्ड के रहे एडीजी

जिस आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इनके पास बीई व एमटेक की डिग्री है. हाल ही तक वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पर्सनल/कार्मिक) के पद पर तैनात थे. 

सचिन मित्तल ने एडीजी साइबर क्राइम के रूप में अपने कार्यकाल में उन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ कई बड़ी मुहिम चलाई, जिससे साइबर अपराध पर काबू पाया गया. इसके अलावा, मित्तल पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी भी रह चुके हैं. 

कई जिलों में एसपी के रूप में दी सेवाएं

सचिन मित्तल ने भरतपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालवाड़ और डूंगरपुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं. डीआईजी एटीएस के पद पर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर के रूप में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. लंबे समय तक उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी सेवाएं दी हैं.

Advertisement

अनुशासनप्रिय और फील्ड में मजबूत पकड़ वाले अफसर मित्तल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालेंगे, जहां उन्हें कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामलों को संभालना होगा.

वहीं, आईपीएस अफसर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जिन्हें 31 जुलाई 2023 को जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. अब अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने आनंद कुमार श्रीवास्तव की जगह कमिश्नर का पद संभाला था. इससे पहले वे एडीजी (सतर्कता) के रूप में तैनात थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट