Rajasthan: 'होली का बहिष्कार करना ठीक नहीं' डीजीपी उत्कल साहू बोले- सभी मांगों को पूरा करना संभव नहीं होता

डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों तक यदि कोई भी खुद को दुखी या पीड़ित महसूस करता है तो उनकी समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू मंगलवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल, एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पुलिस कांस्टेबलों की विभिन्न मांगों और विरोध प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई. 

सभी मांगों को पूरा करना संभव नहीं होता

डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर अधिकारियों तक यदि कोई भी खुद को दुखी या पीड़ित महसूस करता है तो उनकी समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने स्टाफ काउंसलिंग को प्रोटेस्ट का माध्यम न मानकर संवाद का जरिया बनाने पर जोर दिया. उत्कल ने कहा कि सभी मांगों को पूरा करना संभव नहीं होता लेकिन सरकार के आदेश आने तक इस पर चर्चा जारी रहेगी. जयपुर में इस संबंध में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Advertisement

होली का बहिष्कार करना नहीं है सही तरीका-उत्कल 

बैठक के दौरान डीजीपी साहू ने पुलिस कर्मियों द्वारा होली और मेस का बहिष्कार करने को सही तरीका नहीं बताया. हालांकि उन्होंने कहा कि होली का त्योहार साल में एक बार आता है और इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के विरोध को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं पर चर्चा करना आवश्यक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका अजमेर दौरा मुख्य रूप से प्रमोशन से संबंधित आरपीएससी की बैठक में भाग लेने के लिए था लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी सुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़े -राजस्थान कोचिंग सेंटर विधेयक-2025 आने से पहले कोचिंग संस्थानों में हड़कंप, धराशायी हो जाएगा व्यापार !