ACB Action in jalore: जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में हुए फर्जीवाड़े की जांच के तहत आज सिरोही की एसीबी टीम ने बैंक के दस्तावेज खंगाले हैं. साल 2021 से 2023 के बीच हुई स्क्रीनिंग प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर यह कार्रवाई की गई है. एसीबी ने जांच के दौरान स्क्रीनिंग से जुड़े व्यवस्थापकों के दस्तावेज जुटाए हैं और साल 2022 में 60 और 2023 में 31 व्यवस्थापकों के आवेदन और पूरी प्रक्रिया से संबंधित कागजात अपने कब्जे में लिए हैं.
अवैध रूप से 100 कर्मचारियों को किया था नियमित
इस घोटाले के आरोप बैंक के पूर्व एमडी केके मीणा पर हैं. दरअसल केके मीणा ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर अदालत के स्थगन के आदेश के बावजूद 2021 से 2023 के बीच 100 संविदा कर्मचारियों की अवैध स्क्रीनिंग कर उन्हें नियमित कर व्यवस्थापक बना दिया था. इस मामले में दर्जनों शिकायतें दर्ज हुईं थी, जिनमें आरोप लगाया गया कि नियमितीकरण के बदले मीणा ने प्रत्येक कर्मचारी से 4 से 5 लाख रुपए रिश्वत ली थी.
आरोप हैं कि घूसखोरी से केके मीणा ने 3.5 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई की थी, जिसमें उनके साथ पूर्व सीनियर मैनेजर जसाराम मीणा और उनके संविदाकर्मी बेटे प्रवीण मीणा भी शामिल थे.
होनी थी 17 कर्मचारियों का नियमितीकरण कर दिया 100 का
घोटाले की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया में केवल 17 पात्र कर्मचारियों की ही जांच होनी थी, लेकिन केके मीणा ने शाखा प्रबंधकों पर दबाव बनाकर 100 कर्मचारियों को नियम विरुद्ध नियमित कर दिया. उन्होंने शाखा प्रबंधकों को विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के आवेदन भेजने के लिए मजबूर किया, जिन्हें वे स्क्रीनिंग में शामिल करना चाहते थे.
परिचितों के खातों में भेजी थे रकम
पिछले साल ACB ने आरोपियों के घर पर छापा मारा था. ACB की जांच में यह सामने आया कि जसाराम और संविदाकर्मी प्रवीण मीणा ने घूस की रकम को केके मीणा के रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में ट्रांसफर करवाया था. जांच में 50 ट्रांजेक्शन के जरिए 40 लाख रुपए के लेन-देन की पुष्टि हुई थी.
जसाराम मीणा के सायंकालीन और मैन ब्रांच खातों से 38 ट्रांजेक्शन में 26.23 लाख रुपए और प्रवीण मीणा के खाते से 12 ट्रांजेक्शन में 13.79 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. एसीबी ने इन ट्रांजेक्शनों की पुष्टि के बाद मामला दर्ज कर लिया था और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे. एसीबी की छापेमारी में केके मीणा के जयपुर स्थित आवास से 131 भूखंडों के पट्टे, 740 ग्राम सोने और 3.90 किलो चांदी के आभूषण, 7 लाख रुपए के डायमंड ज्वेलरी, 1 बैंक लॉकर और 5 बैंक खाते मिले थे.
(रिपोर्ट- भरत राजपुरोहित)
यह भी पढ़ें - पकड़े गए ट्रेनी SI होंगे बर्खास्त! पेपर लीक मामले में अब ED की एंट्री; आज हाई कोर्ट में फिर सुनवाई