Rajasthan: दूल्‍हे की घोड़ी लेकर भाग गए दबंग, ढूंढने में लगी पुल‍िस की टीम; SP-SDM ने खड़े होकर कराई शादी 

Rajasthan: दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारकर गाली-गलौज की. इसके बाद घोड़ी लेकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस घोड़ी को ढूंढने न‍िकल गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  राजस्‍थान के जालौर में दबंगों ने दल‍ित दूल्हे की घोड़ी लेकर फरार हो गए.  सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने घोड़ी को ढूंढ न‍िकाला और तीन युवकों को पकड़ ल‍िया. शांत‍िभंग में चालान कर द‍िया. दूल्हे के पर‍िवार वालों की तहरीर पर आरोप‍ियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया. दबंगों ने शादी से पहले ही धमकी दी थी. मौके पर एसपी और एसडीएम पहुंचकर दूल्‍हे की शादी कराई.

दबंगों ने पहले ही धमकी दी थी  

सांचौर के हर‍ियाली गांव के सुरेश कुमार की बेटी पूजा की शादी बालोतरा के सुनील से तय हुई थी. मंगलवार (18 फरवरी) देर रात बारात हर‍ियाली पहुंची. दबंगों ने पहले ही धमकी दी थी, इसल‍िए पर‍िवार ने मात्र 50 फीट की दूरी तक घोड़ी से तोरण की रस्‍म तय की थी. रात करीब साढ़े 11 बजे चार युवक पहुंचे और दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए. 

पुल‍िस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया 

दूल्‍हे सुनील के प‍िता भागीरथराम रैगने ने पुल‍िस को तहरीर दी. आरोप लगाया क‍ि उसके बेटे की शादी हर‍ियाली में सुरेश की बेटी पूजा के साथ तय हुई थी. मंगलवार (18 फरवरी) को बारात लेकर हर‍ियाली पहुंचे. आरोपी मह‍िपाल स‍िंह, बलवंत स‍िंह राजपूत  चार-पांच लोगों के साथ तोरण रस्‍म के दौरान दूल्‍हे को घोड़ी से उतारकर जात‍ि सूचक शब्‍दों का प्रयोग क‍िया.  

घोड़ी को बरामद कर रस्‍म पूरी करवाई 

सूचना पर ज्ञानचंद्र यादव, सांचौर अत‍िर‍िक्‍त पुल‍िस अधीक्षक आवड़दान चारण, आईपीएस ट्रेनी कांबले शरण गोपीनाथ, सांचौर एडीएम दौलतरात, उपखंड अध‍िकारी प्रमोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. पुल‍िस की टीम गठ‍ित कर घोड़ी की तलाश में चारो तरफ नाकाबंदी कर दी. पुल‍िस घोड़ी को बरामद करके दूल्‍हे के घर जाकर रात्र‍ि में शादी की रस्‍म पूरी करवाई. पुल‍िस ने शांत‍िभंग में भीखस‍िंह, रमेश कुमार, सुरेश भील को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. अन्‍य आरोपी मौके स्‍थल से भाग गए. 

Advertisement

आरोपि‍यों की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए टीम गठ‍ित की  

सांचौर थाना के थानाध‍िकारी देवेंद्र स‍िंह कच्‍छवाह ने मीडिया को बताया क‍ि दूल्हे के पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन किया गया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राजस्थान CM, यहां देखें गेस्ट की पूरी लिस्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article