Rajasthan: जालौर में सायला थाना क्षेत्र के मोकणी गांव में जमीनी विवाद में भतीजे ने बुआ पर हमला कर दिया. बुआ की चाकू से नाक काट दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई. महिला को गंभीर रूप से रेफर कर दिया गया. कुकी देवी का अपने भाई रमेश का जमीनी का विवाद सुलझाने मोकण गांव गई थीं. प्लॉट पर कब्जे को लेकर था. कुकी देवी का भतीजा ओमप्रकाश ने प्लॉट पर कब्जा लिया था. बातचीत के दौरान ओमप्रकाश ने गुस्से में आकर चाकू से कुकी देवी पर हमला कर दिया.
हमले में कुकी देवी की नाक कट गई
हमले में कुकी देवी की नाक कट गई. लहूलुहान हो गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में कुकी देवी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद पाली रेफर कर दिया.
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
पाली में कुकी देवी की नाक जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. सायला पुलिस मुख्य आरोपी ओमप्रकाश सहित 3 लोगों को हिरासत में ले लिया.पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
कुकी देवी के भाई रमेश के अनुसार ओमप्रकाश ने उसके प्लॉट पर कब्जा किया था. इसकी वजह से लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुकी देवी विवाद को शांतिपूर्वक हल करने के लिए ओम प्रकाश से बात करने गई थीं, लेकिन बातचीत के दौरान उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 'प्रीप्लांटरी मॉडल' की सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ, जस्टिस संदीप मेहता बोले- यह एक शानदार पहल है