10 लाख के बीमा क्लेम का खेल, पत्नी की हत्या को पति ने बना दिया सड़क हादसा... अब खुला राज

नवलगढ़ पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी पति सहीराम, सचिन कुमावत, मुकेश कुमावत, अमृत उर्फ़ राम सिंह और प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनूं मर्डर केस

Rajasthan News: राजस्थान में हत्या का एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना इलाके के बड़वासी गांव के पास जोहड़ के नजदीक सड़क हादसे में वीणादास की ढाणी निवासी कृष्णा सैनी की मौत के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने चौकन्ने वाला खुलासा किया हैं. नवलगढ़ पुलिस की जांच में सामने आया की बीमा राशि के क्लेम की लिए ही कृष्णा सैनी के पति ने उसकी हत्या की सुपारी दी थी. उसकी पत्नी कि मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या पत्थर से सर कुचलकर करवा दी. वहीं इसे हादसे का रूप दे दिया गया. 

नवलगढ़ पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी पति सहीराम, सचिन कुमावत, मुकेश कुमावत, अमृत उर्फ़ राम सिंह और प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

10 लाख के लिए पत्नी की बेरहमी से हत्या

नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया की कृष्णा सैनी के पति सहीराम ने 10 लाख रुपये की बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने सड़क दुर्घटना का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सूझबूझ और गहन जांच से सच्चाई सामने आ गई. मामले में पुलिस ने पति सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 13 मई को आरोपी पति ने दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है. लेकिन पुलिस को घटनास्थल, शव की स्थिति और बयानबाजी में कई विरोधाभास नजर आए.

Advertisement

पत्नी को बाइक पर ले गया था पति

पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू की और जुटाए गए तकनीकी एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की परतें खुलती चली गईं. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पति ने बीमा की राशि हासिल करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा. उसने सचिन कुमावत को हत्या को लेकर सुपारी दी. जिसके बाद सहीराम सुनियोजित तरीके से अपनी पत्नी कृष्णा सैनी को बाइक से बड़वासी गांव के पास जोहड़ रास्ते पर ले गया. इसी दौरान सचिन कुमावत और उसके साथियों ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी कार से टक्कर लगने के बाद कृष्णा सैनी निचे गिर गई. उसके बाद कार सवार सचिन और उसके साथियों ने घायल कृष्णा सैनी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. ताकि यह दुर्घटना लगे और बीमा की राशि प्राप्त की जा सके.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास की जांच की, तो आरोपी की कहानी में झोल नजर आया. सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और अपने चार साथियों के नाम भी उजागर किए. पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Kota News: कोबरा सांप से डरा कर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार, 7.20 लाख की नकली करेंसी भी बराम