Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लाखों ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है. भजनलाल सरकार ने हाल ही में सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तहत युवा बिना भर्ती परीक्षा के सीधे सरकारी विभागों में काम कर सकेंगे. इस फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को सरकारी कार्य प्रणाली से परिचित कराना और उन्हें प्रशासनिक काम में व्यावहारिक अनुभव देना है. इस फेलोशिप के जरिए काम करने वाले युवाओं के चयन प्रक्रिया सरकार की तरफ से शुरु की जा चुकी है.
चयन प्रक्रिया शुरु
इस फेलोशिप प्रोग्राम के जरिए युवाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई थी. इसके तहत सरकार को बेहतर रिस्पांस मिला है. जिसके बाद सीएम फैलोशिप में युवाओं के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसमें अब अभ्यर्थीयों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है. प्रोग्राम को आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के जरिए संचालित किया जाएगा. प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमेटी फेलो चयन के पैरामीटर तय करेगी.
हर महीने मिलेंगे 60,000 रुपये की सैलरी
इस प्रोग्राम में चयनित होने वाले युवाओं को हर महीने 65 हजार रुपये मिलेंगे. जिसमें 60 हजार रुपये स्टाइपेंड और 5,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. इससे पहले सरकार की यंग प्रोफेशनल्स स्कीम के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलता था. जिसे विस्तार करते हुए सीएम फेलोशिप प्रोग्राम शुरु किया गया है.
सीएम कार्यालय में मिलेगा काम करने का मौका
सीएम फेलोशिप प्रोग्राम में चयनित होने वाले युवाओं को सीएम कार्यालय सहित 11 विभागों में काम करने के लिए तैनात किया जाएगा. इसमें विभागों के एसीएस और प्रमुख सचिव फेलो के मेंटर होंगे, जबकि रोजमर्रा के काम की निगरानी के लिए संयुक्त सचिव को नोडल अफसर बनाया जाएगा. फेलो को काम के असाइनमेंट सीएमओ के निर्देशानुसार दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पुष्कर मेला कल 22 अक्टूबर से: पहली बार कैमल-हॉर्स शो, नो VIP पास; नोट करें 7 नवंबर तक का शेड्यूल