विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

Rajasthan: 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस साल केवल करौली में पकड़े गए हैं 131 तस्कर

राजस्थान के करौली जिले में "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत पुलिस ने 1.10 करोड़ की स्मैक जब्त कर तीन कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है. बेहतर रणनीति से पुलिस ने तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है.

Rajasthan: 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस साल केवल करौली में पकड़े गए हैं 131 तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन स्मैक आउट" में पुलिस ने शानदार सफलता हासिल की है. जिसमें करौली पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर 1.10 करोड़ रुपये कीमत की अवैध स्मैक जब्त की और तीन कुख्यात तस्करों को धर दबोचा.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक करौली की सटीक रणनीति और निगरानी के दम पर हुई है. वहीं पुराने रिकार्ड देखें तो इस साल केवल करौली जिले में ही 131 तस्कर पकड़े गए हैं. वहीं प्रदेश में इसका बहुत बड़ा नेटवर्क है.

नाकाबंदी में पकड़े गए तस्कर

मुखबिर की सूचना के आधार पर कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा और जिला स्पेशल टीम ने डियापुरा नडा गांव में नाकाबंदी की. इस दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. पकड़े गए तस्करों में घासीलाल (58) मोतीपुरा, बारां से 181.71 ग्राम स्मैक और 4 लाख 200 रुपये नकद बरामद हुए.

वहीं कमल मीना (21) और विकास मीना (20) सवाईमाधोपुर के निवासी हैं. इनके पास से क्रमशः 52.59 ग्राम और 52.79 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस ने एक बिना नंबर की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉइड फोन और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया है.

तस्करी का बड़ा नेटवर्क

पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर बारां जिले से स्मैक खरीदकर करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, सपोटरा और कुडगांव में सप्लाई करते थे. ये कच्चे रास्तों और जिले की सीमाओं का इस्तेमाल कर तस्करी को अंजाम देते थे. पुलिस इन पर लंबे समय से नजर रखे हुए थी.

नशे के खिलाफ पुलिस की जोरदार कार्रवाई

इस साल 1 जनवरी से अब तक करौली पुलिस ने नशे के खिलाफ 65 मामले दर्ज किए और 131 तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 999.885 ग्राम स्मैक, 103.843 किलो गांजा, 20.615 किलो डोडा पोस्त, 2 लाख 400 नशीली गोलियां और 500 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं.

टीम की मेहनत रंग लाई 

इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल कमल सिंह की अहम भूमिका रही. मामले को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर सपोटरा थानाधिकारी को जांच सौंपी गई है. करौली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मानसून की दस्तक से ही बिगड़े शहर के हालात, बदहाली ऐसी की... सड़क पर तैरती नजर आई गाड़ियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close