राजस्‍थान के करौली में लेपर्ड का हमला, दो लोगों को बुरी तरह नोचा 

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से पहाड़ी इलाकों में अकेले नहीं जाने और समूह में जाने की अपील की है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली में लेपर्ड के हमले में दो लोग घायल हो गए. बुजुर्ग को अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया.

Rajasthan: करौली के सपोटरा ब्‍लॉक के सूरतपुरा गांव की पहाड़ियों में बकरी चराते समय लेपर्ड के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब किरोड़ी मीणा (62), निवासी सूरतपुरा, रोज की तरह बकरियां चराने पहाड़ी पर गया था. अचानक एक लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, और किरोड़ी को सपोटरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. 

सूरतपुरा पहाड़ी पर क‍िया हमला 

कुछ देर बाद, किरोड़ीमीणा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आए रिश्तेदार नीरज मीणा पुत्र रमेश मीणा निवासी बूकना पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया.  यह हमला भी सूरतपुरा की पहाड़ी के पास हुआ. नीरज भी बुरी तरह घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 

Advertisement

लेपर्ड के पैरों के न‍िशान म‍ि‍ले 

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर उपवन संरक्षक सुमित बंसल के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल से लेपर्ड के पैरों के न‍िशान देखे और क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है. उपवन संरक्षक बंसल ने बताया कि इलाके में लेपर्ड की मौजूदगी की पहले से ही सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर निगरानी रखी जा रही है. 

Advertisement

बच्‍चों और बुजुर्ग को सतर्क रहने की अपील 

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से पहाड़ी इलाकों में अकेले नहीं जाने और समूह में जाने की अपील की है. साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने के ल‍िए कहा गया है. क्षेत्र में लगातार लेपर्ड की गतिविधियों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. विभाग ने लेपर्ड की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने 62 लश्‍कर आतंकी और हैंडलर को म‍िट्टी में म‍िलाया, मोदी ने पूरा क‍िया वादा