Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर

Rajasthan: सवाई माधोपुर में कृषि‍ मंत्री डॉ. क‍िरोड़ी लाल मीणा जनसुनवाई कर रहे थे. मंत्री के पास मह‍िलाएं अपनी समस्‍याएं लेकर पहंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सवाई माधोपुर में कृष‍ि मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने जनसुनवाई के दौरान एक मह‍िला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर ल‍िख द‍िया.

Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा 'मंत्री आप के द्वारा' कार्यक्रम के तहत जगह-जगह समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार, 15 अप्रैल को मलारना डूंगर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं और मंत्री को अपनी परेशानियों से अवगत कराया. मंत्री ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान करवाया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. 

"...इस नंबर पर मुझे फोन करना"

जनसुनवाई के दौरान गाड़िया लोहार जाति की महिलाएं भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं. उन्होंने कृषि मंत्री से अपनी समस्याएं साझा कीं. जब उन्होंने मंत्री से पूछा, "बाबा, अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आपसे दोबारा कैसे मिलेंगे?" इस पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक महिला का हाथ पकड़कर उस पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया और कहा, "जब भी मेरी जरूरत पड़े, इस नंबर पर मुझे फोन करना. मैं आपकी समस्या के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा." इस पूरे घटनाक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मंत्री महिला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

क‍िरोड़ी लाल मीणा से अपनी समस्‍याएं बताती मह‍िलाएं.

4 जुलाई 2024 को द‍िया था इस्‍तीफा 

डॉ. क‍िरोड़ी लाल मीणा ने दोबारा मंत्री के रूप में काम करने लगे हैं.  अध‍िकार‍ियों के बैठक कर रहे हैं और जनसुनवाई भी कर रहे हैं.  क‍िरोड़ी लाल मीणा ने 4 जुलाई 2024 (गुरुवार) को जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री पद से इस्‍तीफे का ऐलान क‍िया था. उन्होंने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे द‍िया था, लेक‍िन मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं क‍िया था. इसके बाद वो क‍िसी भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के रूप में शाम‍िल नहीं हुए. यहां तक सदन की कार्यवाही में भी स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देकर गैर हाज‍िर रहे.

Advertisement

मंत्री के रूप में क‍िसान मेले का क‍िया उद्घाटन  

इसके बाद 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को वे बीकानेर में बतौर कृष‍ि मंत्री राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल ने कहा था, "मैं यहां से पढ़ा हुआ हूं, बीकानेर मेरी कर्मभूमि है. मेरा यह सौभाग्य है कि मैं डॉक्टर बनकर आया और आज मंत्री बनकर भाषण दिया." नाराजगी से जुड़ सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं कब नाराज था. मेरी किसी से कोई नाराज़गी नहीं." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'राणा सांगा की तरह लड़ते हैं किरोड़ी लाल मीणा', बाबा रामदेव बोले- 'यह अपराजित योद्धा है'