राजस्थान में 3 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी, फर्जी कैंडिडेट बैठाकर हासिल कीरेलवे में नौकरी

Rajasthan: CBI को रेलवे विजिलेंस पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर से एक शिकायत मिली थी. जिसमें कोटा मंडल के पॉइंटमैन (सोगरिया) ने डमी कैंडिडेट और कुछ रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत का जिक्र किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

CBI Raid in kota: राजस्थान में रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में सीबीआई ने राज्य में तीन जगहों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए हैं. यह छापेमारी सीबीआई की टीमों ने कोटा के भदाना में की, जहां एक घर में मिले अहम दस्तावेज बरामद कर अपने साथ ले गई.

डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल कर में हासिल की थीनौकरी

दरअसल, सीबीआई को रेलवे विजिलेंस पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर से एक शिकायत मिली थी. जिसमें कोटा मंडल के पॉइंटमैन (सोगरिया) ने डमी कैंडिडेट और कुछ रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत का जिक्र किया था. साथ ही बताया था कि उसने डमी कैंडिडेट का इस्तेमाल कर रेलवे में नौकरी हासिल की थी. उसने कहा कि परीक्षा की चयन प्रक्रिया में डमी कैंडिडेट की तस्वीरें, फर्जी पहचान, फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल किया गया. इस पूरे मामले में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि रेलवे विजिलेंस में पहले ही शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है और तीन रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है. इस मामले में विजिलेंस के जरिए मामले की जानकारी सीबीआई को दी गई है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

छापेमारी वाला घर
Photo Credit: NDTV

निलंबित गार्ड राजेंद्र और आशा मीणा के घर पर आई थी टीम

सीबीआई टीम ने भदाना रोड स्थित अमरूदों का बाग इलाके में  निलंबित चल रहे रेलवे के गार्ड राजेन्द्र और उसकी भाभी आशा मीणा के घर दबिश दी थी. जहां करीब 3 घंटे तक टीम ने दस्तावेज खगाले. निलंबित चल रहे गार्ड राजेन्द्र ने बताया कि टीम ने  उससे काफी देर तक पूछताछ की . घर में छानबीन की. जिसमें पेपर और मार्कशीट लेकर वह अपने साथ चली गई. 

Advertisement

पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी से नौकरी पाने का आरोप था लगाया

कोटा में 15 दिन पहले मनीष मीणा नाम के युवक ने अपनी पत्नी सपना मीणा को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की थी. मनीष मीणा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सवाई माधोपुर की रहने वाली है. साल 2019 में आरआरबी बोर्ड अजमेर से ग्रुप डी की भर्ती निकली थी. इसमें उसकी पत्नी ने ऑनलाइन आवेदन किया था और मनीषा मीणा ने डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई और फिजिकल भी उसी का करवाया था जिसकी शिकायत पर रेलवे ने सपना मीणा अन्य कर्मचारी आशा मीणा और गार्ड राजेंद्र को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर में VIP ट्रेड कंपनी ने FOREX ट्रेडिंग के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए , जयपुर से ऑपरेट होता था पूरा नेटवर्क

Topics mentioned in this article