विज्ञापन

Kota Student Missing: कोटा में 2 छात्रों के सुसाइड के बाद एक छात्रा लापता, मेड‍िकल की कर रही थी तैयारी 

Kota Coaching Girl Missing: कोटा में 24 घंटे के अंदर दो कोच‍िंग के छात्रों ने सुसाइड क‍र ल‍िया. छात्र के परिजनों को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है. दो द‍िन से एक छात्रा लापता है, जिसका कोई सुराग नहीं म‍िल रहा है. 

Kota Student Missing: कोटा में 2 छात्रों के सुसाइड के बाद एक छात्रा लापता, मेड‍िकल की कर रही थी तैयारी 
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्‍थान के कोटा में एक छात्रा दो द‍िन से लापता है. राजीव गांधी इलाके से लापता है. 2 दिन पहले बिना बताए हॉस्टल से निकल गई थी. तब से वापस नहीं लौटी. वह ब‍िहार की रहने वाली है और कोटा में रहकर मेड‍िकल की तैयारी कर रही है.  जवाहर नगर थाना इलाके का मामला है. बुधवार को 24 घंटे के भीतर 2 छात्रों ने सुसाइड कर ल‍िया. कल देर शाम कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में अंबेडकर नगर क्षेत्र में पीजी में रहने वाले मध्य प्रदेश के गुण निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, छात्र के परिजन को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है. परिजनों के आज कोटा पहुंचने के बाद मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पीजी में रह रहे बाकी बच्चों को शिफ्ट करवाया गया है. 

कोच‍िंंग में पढ़ाई कर रहा था छात्र  

एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि छात्र कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था. कोचिंग में पढ़ रहा था. छात्र अभिषेक लोढ़ा मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला था. परिवार जनों की ओर से छात्र अभिषेक लोधा को फोन किया जा रहे थे. लेकिन, आज उसने फोन नहीं रिसीव किया तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ. उन्होंने पीजी संचालक को सूचना दी , इसके बाद देखा तो छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाया हुआ था, विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पीजी में तैनात गार्ड और पड़ोसियों ने कहा है कि अभिषेक के व्यवहार से इस बात का अंदेशा नही हुआ कि वो ऐसा कदम उठाएगा 

हर‍ियाणा का छात्र कोटा में क‍िया सुसाइड 

इससे पहले हरियाणा निवासी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र नीरज का शव राजीव गांधी नगर इलाके में बने उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था. नीरज बीते 2 साल से कोटा के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था.  

कोटा में घटी कोचिंग स्टूडेंट की संख्या

साल 2024 में कोटा 17 छात्रों के सुसाइड की घटना हुई थी. जबकि इससे पहले वर्ष 2023 में दोगुना 26 कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए थे. लगातार कोचिंग छात्रों के बढ़ते मामलों की वजह से कोटा में छात्रों की संख्या घटकर 85,000 से एक लाख तक रह गई.

कोटा जिलाधिकारी रवींद्र गोस्वामी के मुताबिक, आमतौर पर कोटा में कोचिंग छात्रों की संख्या करीब दो-ढाई लाख होती थी. इससे वार्षिक राजस्व में भी कमी आई जो 2023 में 6,500-7,000 करोड़ रुपये से घटकर 3,500 करोड़ रुपये रह गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, भजनलाल सरकार बताएगी कि SI भर्ती वो रद्द करेगी या नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close