Rajasthan News: राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एकजुट हुए. वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके साथी वकील को पुलिस ने अवैध रूप से थाने में रखा और उसे प्रताड़ित भी किया. इस मामले में वकीलों के विरोध प्रदर्शन के बाद 1 पुलिसकर्मी को निलंबित करने का फैसला किया गया है.
एडवोकेट देवेंद्र मीणा को एक मामले में हिरासत में लिया था
बार काउंसिल अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस ने एडवोकेट देवेंद्र मीणा को एक मामले में हिरासत में लिया था. पुलिस ने उन्हें अवैध रूप से थाने में हिरासत में रखा और न्यायालय में पेशी से पहले उनके साथ बर्बरता की. मारपीट के चलते उनके दोनों पैरों में पट्टियां बंधी हुई हैं और हड्डी टूटने की आशंका जताई जा रही है. इस संबंध मे उनके परिवार की ओर से पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वकील पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे
प्रदर्शन के दौरान कुछ वकील पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और वहां जाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई. इसके बाद एडिशनल कमिश्नर राजीव प्रचार पहुंचे और वकीलों से बातचीत की. प्रशासन ने मामले में समझाइश करते हुए एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर निष्पक्ष जांच करवाने की घोषणा की है. साथ ही, एफआईआर दर्ज कर जांच उच्च स्तर पर जांच करवाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- BTP के 45 नेता हुए कांग्रेस में शामिल, डोटासरा बोले- आप लोगों को भ्रमित किया गया था, आपका स्वागत है