Barmer News: बालोतरा में प्रदेश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में पिछले 48 घण्टे से तेंदुए का ख़ौफ़ जारी है. मंगलवार को तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला किया था, जिससे वह घायल हो गया. रिफाईनरी में तेंदुए की मौजूदगी से मज़दूरों में डर का माहौल है. वन विभाग की भी टीमें तेंदुए को पकड़ने ले लिए मशक्कत कर रही हैं, लेकिन बड़े क्षेत्र में फैली रिफाईनरी में निर्माण के स्ट्रक्चर व पाइपलाइनों के जाल में तेंदुआ छिपा हुआ है. वन विभाग के 15 सदस्य जिसमे दो रेंजर भी शामिल है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
CCTV में टहलता दिखा था तेंदुआ
रिफाईनरी में तेंदुए कल सुबह करीब 5 बजे दीवार के पास टहलता हुआ दिखाई दिया था. उसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह झाड़ियों में भाग गया. बाद उसके मूवमेंट पगमार्क रिफाईनरी के बाहर दिखाई दिए, जिस पर आसपास के गांवो में भी एडवाइजरी जारी की गई कि रात मे लोग सावधानी बरतें और अनावश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें. उसके बाद तेंदुआ रिफाइनरी के CDU यूनिट में खड़ी क्रेंन पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया.
टीम ट्राइक्यूलाईज करने का प्रयास कर रही है
वन विभाग के रेंजर जगदीश विश्नोई ने बताया कि रिफाईनरी में तेंदुए की जानकारी मिलने पर विभाग के 15 सदस्यों की टीम लगातार उसे ट्राइक्यूलाईज करने का प्रयास कर रही है, उसे पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया गया है. लेकिन बड़ा क्षेत्र होने व झाड़ियों व पाईपलाईन का जाल होने के कारण तेंदुए को छिपने की जगह मिल रही है,इसी कारण टीम को उसे काबू में करने में दिक्कतें पेश आ रही है.दिन की गर्मी में वह छिप जाता है उसका मूवमेंट रात को ही हो रहा है. हालांकि हमारी टीम प्रयास कर रही है.
आसपास के गांवों में अलर्ट
रिफाईनरी में चल रहे निर्माण कार्य मे हजारों मजदूर काम करते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. रिफाईनरी के पास रिहायसी इलाको में भी सावधानी बरतने की अपील की गई है. रिफाईनरी में तेंदुए की मौजूदगी से मजदुरो में भी डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में बड़ा हादसा, सलूंबर हाईवे पर नदी में गिरी बस, कई लोगों के घायल होने की ख़बर