Accident In Alwar: अलवर के दिल्ली रोड पर हनुमान सर्किल के पास हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क से गुजरते वक्त एक डंपर ट्रक अचानक पूरी तरह से जमीन में धंस गया. ट्रक को सड़क के अंदर समाते देख चालक ने तत्परता दिखाते हुए खुद को बचा लिया. हादसे के बाद सड़क के नीचे एक गहरा गड्ढा बन गया है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना अचानक हुई. तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर बैरिकेडिंग की और मार्ग को बंद कर दिया.
प्रशासन ने रास्ता किया बंद
घटना के बाद उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और आवागमन बाधित हो गया. यह मार्ग हरियाणा, दिल्ली और भरतपुर को जोड़ता है, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है.
अचानक सड़क धंस गई
ट्रक मालिक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उनका डंपर एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की ओर डस्ट लेकर जा रहा था. हनुमान सर्किल के पास अचानक ट्रक सड़क के अंदर समा गया. सड़क का पिछला हिस्सा धंसने लगा, जिस दौरान चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. उसे हल्की चोटें आईं लेकिन ट्रक को भी काफी नुकसान हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला कि सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण सड़क कमजोर हो गई थी जि वजह से यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें - MLA कल्पना देवी का गनमैन बता कर 4 साल तक सैलरी ले रहा सिपाही बर्खास्त, कोटा SP ने क्या बताया?