Rajasthan: राजस्थान के इस जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, एक साथ 12 थानेदारों का किया ट्रांसफर 

इस तबादला सूची में सीआई सुरेश कुमार को मेहंदीपुर बालाजी, राजेंद्र सिंह को सैंथल, रामशरण गुर्जर को कोलवा, राजेश कुमार शर्मा को बसवा, सत्यनारायण को मंडावर, कमलेश कुमार को लवाण थाने में भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के दौसा में पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है.

Rajasthan News: दौसा से खबर है कि पुलिस महकमे में थानाधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिले के 12 थानेदारों को नए थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. हाल ही में जिले के 17 सब-इंस्पेक्टर को प्रमोशन देकर सीआई बनाया गया था, जिसके कारण कई थानों के पद खाली चल रहे थे. इन खाली पदों को भरने के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं.

इनका किया ट्रांसफर 

इस तबादला सूची में सीआई सुरेश कुमार को मेहंदीपुर बालाजी, राजेंद्र सिंह को सैंथल, रामशरण गुर्जर को कोलवा, राजेश कुमार शर्मा को बसवा, सत्यनारायण को मंडावर, कमलेश कुमार को लवाण, संजय पूनिया को झापदा, उपनिरीक्षक जगदीश शर्मा को बैजूपाड़ा, जगदीश प्रसाद को बालाहेड़ी का ताबदाला किया गया.

इनका हुआ तबादला

इसके अलावा रामकंवार मीना को मंडावरी, हनुमान सहाय को सदर और रामवतार मीना को राहुवास थाने का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में दौसा एसपी सागर राणा ने आदेश जारी किए.

यह भी पढ़ें- 'मर जाएंगे लेकिन बांध नहीं बनने देंगे' डूंगरी डैम का विरोध तेज़, सवाई माधोपुर में विशाल महापंचायत