Rajasthan News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के गांव 15 ए में राजमिस्त्री पूर्ण राम 50 फीट ऊंचे मंदिर के गुंबद पर चढञ गया. मंदिर पर चढ़े हुए राजमिस्त्री पूर्णराम ने बताया कि गांव 15 ए के निवासी राजू नायक के द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था. निर्माण कार्य के दौरान कुल एक लाख 44 हजार रुपये मजदूरी बनी थी. जिसमें से राजू नायक ने 65 हजार रुपये दे दिए थे. पूर्णराम ने बताया कि पिछले तीन महीनों से वह बकाया मजदूरी करीब 81 हजार की मांग राजू नायक से कर रहा है मगर राजू नायक उसे मजदूरी नहीं दे रहा है.
पूर्णराम ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने के कारण उसे अपना घर चलाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मजबूर होकर उसे आज मंदिर के गुंबद पर चढ़ना पड़ा. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पूर्व सरपंच पति नत्थूराम की समझाइस के बाद करीब 5 घंटे बाद 70000 रुपये मजदूरी मिलने के बाद पूर्णराम गुंबद से नीचे उतर आया.
पूर्णराम ने ही बनाया था मंदिर
पूर्णराम ने बताया कि उसने इस मंदिर को बनाने के लिए ठेका लिया था. करीब 2 महीने तक काम कर मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ था. मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर का निर्माण करवाने वाले राजू नायक ने बकाया मजदूरी 81000 रुपये देने से मना कर दिया. राजू नायक द्वारा बकाया मजदूरी केवल 40000 रुपये दी जा रही थी. पूर्ण राम ने बताया कि वह पिछले 3 महीनों से बकाया मजदूरी देने की मांग राजू नायक से कर रहा है. मगर मजदूरी नहीं मिलने के कारण वह मजबूर होकर मंगलवार (2 दिसंबर) सुबह करीब 9:30 बजे मंदिर के गुंबद पर चढ़ गया था.
पूर्व सरपंच पति के आश्वासन के बाद पूर्णराम उतरा नीचे
पूर्णराम के गुंबद पर चढ़ने के कारण काफी ग्रामीण और पूर्व सरपंच पति नत्थूराम मौके पर पहुँचे और पूर्ण राम से समझाइस के बाद करीब 5 घंटे बाद पूर्णराम नीचे उतर आया. पूर्व सरपंच पति नत्थूराम ने बताया कि राजमिस्त्री पूर्णराम को पंचायत के द्वारा 70000 रुपये देने का आश्वासन दिया गया है. पंचायत के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद पूर्णराम गुंबद से नीचे उतर आया. पूर्णराम के नीचे उतरने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, राजस्थान में खाद संकट पर फूटा गुस्सा