Rajasthan: राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने किए 8 डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए. शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए. राजस्थान में कुछ दिन पहले फर्जी दस्तावेजों के जरिए राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) में रजिस्ट्रेशन का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था, क्योंकि RMC ने केवल 12वीं पास लोगों को डॉक्टर बना दिया था.
12 जून को भी 8 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन कैंसल हुए थे
12 जून 2024 को भी राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने प्रदेश के 8 डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन कैंसल किए थे. साथ ही दो डॉक्ट्रों के रजिस्ट्रेशन को स्सपेंड भी कर दिया था. बैठक में पैनल एंड एथिकल कमेटी के सामने कुल 25 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें एनएमसी, दिल्ली के दिशा-निर्देश अनुसार 8 चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त किया गया और दो चिकित्सकों का पंजीयन 6 माह के लिए निलंबित किया गया था.
इन डॉक्टर के ऊपर हुई थी कार्रवाई
राजस्थान मेडिकल काउंसिल की मीटिंग के बाद झूंझुनूं किडनी कांड के आरोपी डॉ. संजय धनखड़ के साथ-साथ डॉ. गणपत सिंह, डॉ. मो. साजिद, डॉ. मो. अफजल, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. बोम्मा रेड्डी हरि कृष्णा, डॉ जयदीप सिंह एवं डॉ बलजीत कौर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था. डॉ. अजय अग्रवाल और डॉ. सुमन अग्रवाल का पंजीयन 6 माह के लिए निलंबित किया गया था. बताया गया कि किडनी कांड के अलावा अन्य डॉक्टरों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया था. जिस कारण इन सभी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की किस बात पर दिया कुमारी को आया गुस्सा? कांग्रेस सांसद पर जमकर बरसीं डिप्टी सीएम