राजस्थान के बड़े अस्पताल में 7 साल से अवैध रूप से काम कर रहा था डॉक्टर, गड़बड़ी सामने आने के बाद हुआ खुलासा

Rajasthan Medical News: राजस्थान के मेडिकल डिपार्टमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यहां बिना लाइसेंस के 7 साल तक डॉक्टर काम करता रहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Doctor Without License: राजस्थान के मेडिकल इंस्टीट्यूशन भगवान भरोसे चलाया जा रहा है, इसके चलते मेडिकल डिपार्टमेंट लगातार संदेह के घेरे में आ रहा है. मेडिकल विभाग पर लगातार सवाल उठने लगे हैं. RMC रजिस्ट्रार अवैध रूप से सरकारी अस्पताल में प्रैक्टिस कर चुके है. RMC रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल की नियुक्ति का मामला चर्चा में हैं. गोयल ने करीब 7 साल तक प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में अवैध रूप से सेवाएं दी हैं.

7 साल तक बिना लाइसेंस के दी सेवाएं

राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. उनका लाइसेंस 2016 में ही खत्म हो गया था, लेकिन उन्होंने 2024 में जाकर उसे रिन्यू कराया. डॉ गोयल 7 साल तक बिना लाइसेंस के काम करते रहे. इस दौरान उन्होंने SMS ट्रॉमा सेंटर में भी सेवाएं दीं. अब सवाल उठ रहा है कि 7 साल तक वे बिना लाइसेंस के कैसे काम करते रहे?

डॉ गोयल पर लगा जुर्माना

डॉ. गोयल ने लाइसेंस रिन्यू कराने में देरी की, जिसके लिए उन पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगा. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सिर्फ जुर्माना काफी है? लाइसेंस की गड़बड़ी सामने आने के बाद 6 फरवरी 2024 को डॉ. गोयल ने लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आवेदन किया. RMC ने उन पर 1 हजार रुपये की पेनल्टी लगाकर लाइसेंस 27 अप्रैल 2026 तक के लिए रिन्यू कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी, 1 मार्च को अजमेर बंद; विरोध में उतरा सर्व सकल हिंदू समाज
 

Advertisement
Topics mentioned in this article