राजस्थान के बालोतरा में बड़ा सड़क हादसा, दादा, पोता-पोती व बेटा समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत; 8 घायल

बालोतरा में मेगा हाईवे पर हुए भीषण हादसे में कार में तीन पीढ़ी को मिलाकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई. दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है जबकि छह लोगों को सामान्य चोटे आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Mega Highway Accident: राजस्थान में सोमवार को मेगा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. कार और बोलेरो की भिड़ंत में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों (तीन पीढ़ी) की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बालोतरा-सिणधरी के बीच पायला कला गांव के पास हुआ है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

4 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

पुलिस के अनुसार, मेगा हाइवे पर पायला खुर्द गांव की सरहद में सोमवार शाम करीब 7.30 बजे घुमावदार मोड़ पार करते ही बोलेरो व अल्टो कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें अल्टो कार में सवार अशोक कुमार (60) पुत्र शिवलाल सोनी, श्रवण (28) पुत्र अशोक कुमार सोनी, मनदीप (4) पुत्र प्रवीण कुमार व रिंकू (6 माह) पुत्री अरूण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ब्यूटी (28) पत्नी अरूण कुमार ने बालोतरा रेफर करते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

कुल 8 लोग हादसे में घायल

इस तरह से इस हादसे में दादा, पोता-पोती के साथ एक बेटा व पुत्रवधु की मौत हो गई. अरूण कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार व उसका पांच वर्षीय बेटा अभिनंदन गंभीर घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. वहीं बोलेरो में सवार मोमताराम (75) पुत्र गुणेशाराम निवासी डांगेवा पायला खुर्द, ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम, राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र सताराम व चंदाराम पुत्र मोमताराम घायल हो गए. 

अहमदाबाद से लौट रहे थे बोलेरो सवार

बोलेरो में सवार लोग मोमताराम के लकवाग्रस्त होने पर अहमदाबाद में उपचार करवाने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान मेगा हाइवे पर घर से महज 5 किलोमीटर दूर मेगा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसे की हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मंगलवार को मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

अजमेर में 14 साल की बच्ची से होटल में रेप, पेट दर्द हुआ तो जांच में 8 महीने की प्रेग्नेंट निकली; सुनते ही परिजन सदमे में आए

Rajasthan: 2 महीने के युवराज की जान को खतरा, 9 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से होगा इलाज, मदद की उम्मीद में माता-पिता

Advertisement