Rajasthan Weather:राजस्थान में मौसम की दोहरी मार, IMD ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट; सर्दी से कांपेंगे लोग

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में दिसंबर के आखिरी दो सप्ताह में शीतलहर और घने कोहरे से लोगों का बुरा हाल रहने वाला है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से राज्य में बारिश की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Winter: राजस्थान में दिसंबर के आखिर में ठंड का असर तेज होगा. अगले चार दिन तक प्रदेश के शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने शीतलहर (Cold Wave)का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर) के अलावा अन्य शहरों में भी पारा शून्य या माइनस में जा सकता है, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर के आखिर तक लोगों को इस कड़ाके की ठंड  (Rajasthan Winter) से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

सिरोही रहा शुक्रवार को सबसे ठंडा

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार शाम तक बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. अजमेर और बीकानेर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट सिरोही में 4.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू और संगरिया में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

Advertisement

अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को भीलवाड़ा में 10.5 डिग्री, अलवर में 5.6 में डिग्री, पिलानी में 7.9 डिग्री, सीकर में 9.2 डिग्री, कोटा में 9.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री, बाड़मेर में 9.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर के फालोदी में 8.2 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, चूरू में 6.9 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.8 डिग्री, माउंट आबू में 4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 

Advertisement
Advertisement

क्रिस्मस से होगी इन जिलों में बारिश का दौर 

जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘ राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. 25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.''इसके अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने तथा शीतलहर के अभी जारी रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Jaipur Fire: 12 लोग जिंदा जले, 45 झुलसे, 37 गाड़ियों का सिर्फ लोहा बचा; जयपुर-अजमेर हाईवे के भीषण अग्निकांड की पूरी कहानी