Rajasthan Weather: राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से और पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है.
इससे पहले रविवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई थी. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा भीलवाड़ा में 16.0 मि.मी. दर्ज की गई, साथ ही राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया था.
इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें - विधायक के रिश्वतकांड का CCTV फुटेज आया सामने, 20 लाख रुपये से भरा बैग ले जाते दिखा पीए
रणथंभौर में बाघ हमले में रेंजर की मौत, 1 महीने में टाइगर ने 2 लोगों को बनाया शिकार