Rajasthan: "स्कूलों में हादसे पहले भी होते रहे हैं", राजस्थान के शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप के बिना कुछ नहीं है. अकबर लुटेरा था, बलात्कारी था और आक्रांता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madan Dilawar Video viral: राजसमंद के कुंभलगढ़ में चल रहे चिंतन शिविर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया. दिलावर ने कहा कि स्कूलों में हादसे पहले भी होते रहे हैं, लेकिन पहले अंधे बनकर देखते रहे. पूर्ववर्ती सरकार पर कहा कि उन्हें भवन जर्जर पर ध्यान देना चाहिए था और मैकेनिज्म तैयार करना था. अब हम मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं. जैसे ही जांच रिपोर्ट आई है, उसके बाद तुरंत एक्शन हुआ है. साथ ही उन्होंने स्कूल सिलेबस पर बात की. मध्यकालीन इतिहास को पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने को लेकर कहा कि अकबर लूटेरा था, उसे महान नहीं पढ़ा सकते.

महाराणा प्रताप के बिना राजस्थान में कुछ नहीं- दिलावर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली बनाना था. ऐसी शिक्षा प्रणाली, जो भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी हो और नई टेक्नोलॉजी का समावेश भी हो. साथ ही कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप के बिना कुछ नहीं है. महाराणा प्रताप का उल्लेख राजस्थान की पुस्तकों में ना हो, ऐसा संभव नहीं है.

मंत्री बोले- अकबर बलात्कारी और आक्रांता था

उन्होंने कहा, "हमने पिछले डेढ़ साल में यह तय किया है कि महाराणा प्रताप का वास्तविक पक्ष पुस्तकों में पढ़ाया जाए. पहले के लेखकों ने महाराणा प्रताप को कमतर बताया और उनके दुश्मनों को महान बताया. वह ठीक नहीं था."

दिलावर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में अकबर को महान नहीं पढ़ा सकते. क्योंकि वह लुटेरा था, बलात्कारी था और आक्रांता था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कोर्ट को ना कहना पड़े कि दूसरा शिक्षा मंत्री ढूंढ लीजिए", जूली का मदन दिलावर पर बयान