Rajasthan News: राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) ने कांग्रेस की प्रस्तावित दिल्ली महारैली (Congress Mega Rally) पर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट का समय-समय पर गहन रिव्यू होता है, जिससे हर योग्य मतदाता को फायदा मिलेगा. जो भारतीय नागरिक हैं, उनके नाम जोड़े जाएंगे, लेकिन जो घुसपैठिए हैं और वोट देने के पात्र नहीं हैं, उनके नाम हटाए जाएंगे. पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी रैली में जनता नहीं जाएगी और यह आंदोलन पूरी तरह असफल होगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और लोग उनके ‘वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान में शामिल नहीं होंगे.
'महारैली में राजस्थान के 50000 लोग हिस्सा लेंगे'
गौरतलब है कि कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करने जा रही है. पार्टी का दावा है कि अकेले राजस्थान से 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ता इस रैली में हिस्सा लेंगे. इसके लिए कांग्रेस ने जिला और विधानसभा स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए हैं और यात्रा की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है. बैठक में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने तैयारियों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं को समय से रामलीला मैदान पहुंचने का निर्देश दिया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश का है क्योंकि यह संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है.
राजस्थान में SIR फॉर्म भरवाने की समय सीमा समाप्त
इस बीच, चुनाव आयोग ने राजस्थान में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दूसरे चरण में वोटर लिस्ट अपडेट का काम लगभग पूरा कर लिया है. अंता विधानसभा उपचुनाव के कारण प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी, लेकिन अब राज्य में 99.6% फॉर्म वितरण और 99.64% डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है. इस रिवीजन के तहत अनुपस्थित, शिफ्ट हुए, मृतक या डुप्लीकेट नामों को हटाने और योग्य मतदाताओं को जोड़ने का काम किया गया. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से फील्ड वेरिफिकेशन मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह भी किया है.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस VS बीजेपी, शुरुआती दो साल में किस सरकार ने कितना काम किया? CM जनता के सामने रखेंगे लेखा-जोखा