अब नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों से चलेंगे राजस्थान के मंत्री, 40 गाड़ियों के लिए सीएम को भेजा प्रस्ताव

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष के लिए नए वाहन खरीदने के लिए जीएडी ने सीएम भजनलाल शर्मा को प्रस्ताव भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur News: राजस्थान सरकार के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष को जल्द ही नई गाड़ियों में सफर करते नजर आएंगे. इसके लिए हाल ही में जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग) ने मुख्यमंत्री को नई गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव भेजा है.

सीएम के पास भेजा गया प्रस्ताव

सीएम भजनलाल शर्मा से इन गाड़ियों के लिए मंजूरी मिलने के बाद जीएडी इनकी खरीद के लिए पहल करेगा. जीएडी ने अपने प्रस्ताव में राज्य के मंत्रियों और विपक्ष के नेता के लिए करीब 40 नई फॉर्च्यूनर खरीदने की योजना बनाई है। जिसके लिए 13 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि अनुमानित है.

जीएडी की 40 नई फॉर्च्यूनर खरीदने की योजना

जीएडी ने राज्य सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के नेता के लिए 4X2D मॉडल फॉर्च्यूनर एसयूवी को शामिल करने की योजना बना रहा है. यह कैबिनेट मंत्रियों, विपक्ष के नेता और केंद्र में तैनात राजस्थान के मंत्रियों के इस्तेमाल के लिए होगी. इसे मोटर गैराज विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा.

VIP मूवमेंट और सरकारी काम में नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी

इन नई गाड़ियों की खरीद को लेकर विभाग का कहना है कि पुरानी गाड़ियों को बदला जा रहा है. इसलिए नई खरीद जरूरी है, ताकि कैबिनेट मंत्रियों और विपक्ष के नेता को वीआईपी मूवमेंट और सरकारी कामकाज में कोई दिक्कत न आए.

Advertisement

फॉर्च्यूनर में क्या है खास

फॉर्च्यूनर को देश की बेस्ट एसयूवीज में शामिल किया जाता है. यह ऑफ रोड और ऑनरोड में बेहतर तरीके से काम करती है. जिससे सफर बेहतर बन जाता है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में आती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की कई खासियतें हैं, जिनमें शामिल हैं: डेशिंग इंटीरियर, आरामदायक सवारी, मजबूत ऑफ-रोड क्षमताएं, और अच्छी पुनर्विक्रय मूल्य. यह गाड़ी 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.8-लीटर डीजल इंजन दोनों में उपलब्ध रहती है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, धूल भरी आंधी से लोग परेशान, जानिए हीट वेव से कब मिलेगी राहत

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article