Rajasthan Politics: राजस्थान में मंत्रियों को राजकीय आवास आवंटित कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किये हैं. राजस्थान में एक तरफ तो नए मंत्रियों को नए आवास आवंटित किये जायेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ पुरानी सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अब सरकारी बंगले खाली करने होंगे.
कांग्रेस पार्टी के यह दिनों दिग्गज नेता अभी तक जयपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगलों में ही रह रहे थे. तो अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सभी पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने पड़ेंगे.
राजस्थान सरकार ने सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग के आदेश जारी कर दिया है. राजस्थान के मंत्री वेतन अधिनियम 1956 के नियम 5(1) (ए) के प्रावधानानुसार निम्न राज्यमंत्रीगण को उनके सम्मुख अंकित राजकीय आवास रिक्त होने की प्रत्याशा में उनके पद पर बने रहने तक के लिए एतद्वारा निशुल्क आवंटित किये जाते हैं.
1. श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को
18 D सिविल लाईन, जयपुर
2. श्री बाबूलाल खराडी
383 A सिविल लाईन, जयपुर
3. श्री मदन दिल्सवर
380 सिविल लाईन जयपुर
4. श्री जोगाराम पटेल
382 सिविल लाईन, जयपुर
5.श्री सुरेश सिह पावत
385 ए सिविल लाईन, जयपुर
6. श्री अविनाश गहलोत
383 सिविल लाईन, जयपुर
7. श्री जोराराम कुमावत
385 D सिविल लाईन जयपुर
8. श्री कभीया लाल चौधरी
18 ए सिविल लाईन जयपुर
9. श्री सुमित गोदारा
1/51, गांधीनगर, जयपुर
10.श्री संजय शर्मा
बी-5 गांधीनगर, जयपुर
11. गौतम कुमार दक
381 सिविल लाइन जयपुर
12. झाबर सिंह खर्रा
18 C सिविल लाइन जयपुर
13. श्री हीरालाल नागर
4, अस्पताल मार्ग जयपुर
14.डॉ मंजू बाघमार
1/ 55 गांधीनगर जयपुर
15. श्री विजय सिंह चौधरी
3 अस्पताल रोड जयपुर
16. श्री के.के. विश्नोई
1/37 गांधीनगर, जयपुर
17. श्री जवाहर सिंह बेदम
1/18 गांधीनगर, जयपुर
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत के सिर्फ 8 मंत्री ही चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. इस सरकारी आवासों के आवंटन में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और सचिन पायलट की चर्चा सबसे ज्यादा है.