Mobile found in Jaipur Central Jail: जेल के भीतर मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जयपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मोबाइल मिला है. तलाशी अभियान के दौरान जेल में मोबाइल फोन मिला है. साथ ही टूटी हुई हालत में एक सिम भी मिली है. जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 4 के बैरक नंबर 1 में विचाराधीन कैदी जयसिंह के पास मोबाइल है. कैदी ने यह फोन बिस्तर में रखा हुआ था. इस मामले में जेल अधिकारी ने केस दर्ज करवाया है. लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
जेल प्रशासन और कानून-व्यवस्था के जानकारों का कहना है कि जेल में बंद अपराधी मोबाइल फोन का इस्तेमाल बाहर अपने गुर्गों के साथ संपर्क में रहने, रंगदारी मांगने, गैंगवार की योजना बनाने और यहां तक कि जेल के अंदर से ही नए अपराधों को अंजाम देने के लिए करते हैं. जयपुर की सेंट्रल जेल जैसे हाई-सिक्योरिटी में बार-बार मोबाइल का मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
4 दिन पहले भी मिला था मोबाइल
4 दिन पहले गुरुवार को भी बैरक नंबर 2 में बाथरूम के पास ही मोबाइल फ़ोन जेल प्रशासन को मिला था. जेल प्रशासन ने बंदी के खिलाफ लाल कोठी थाने में मुक़दमा दर्ज किया था. पुलिस अब जांच कर रही है कि आखिर ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कहाँ से आया और किसी ने उसकी मदद की.
यह भी पढ़ेंः बनास नदी में गणपति विसर्जन के दौरान 5 युवक डूबे, 1 का 15 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग; तलाश जारी