राजस्थान: गर्मी से चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, पूरे घर में लग गई आग

घटना के बाद बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसने अपना घर और सारा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया देखा तो उसकी हालत खराब हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग महिला के जले हुए मकान की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. कुंवारिया थाना क्षेत्र के माली खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग महिला का मोबाइल फोन चार्ज होने के दौरान फट गया, जिससे घर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पास रखा गैस सिलेंडर भी फट गया और घर का सारा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. 

फसलों को पानी देने गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला अपना मोबाइल घर पर चार्ज लगाकर खेत पर फसलों को पानी देने चली गई थी. जब वह वापस आई तो देखा कि उसका घर जलकर राख हो गया है. घटना के पीछे कारण मोबाइल का अधिक देर तक चार्ज होना और तेज गर्मी के कारण बैटरी का टेंपरेचर बढ़ना बताया गया है. मोबाइल की बैटरी गर्म होकर फट गई और घर में आग फैल गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसने अपना घर और सारा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया देखा तो उसकी हालत खराब हो गई. कुछ समय बाद महिला ने बताया कि मोबाइल के पास कपड़ों की गांठ रखी थी, जिसने सबसे पहले आग पकड़ी थी. धीरे-धीरे आग बढ़ती गई, जिस वजह से पास में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी गर्म हो गया और फिर तेज धमाके के साथ फट गया. सिलेंडर के धमाके से कच्चे मकान की दीवारें, फर्नीचर और घर में रखा सभी सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें:- बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री से की जैसलमेर DM की शिकायत, शेखावत बोले- 'वो कांग्रेस की पाठशाला में...'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें