Rajasthan Monsoon: राजस्थान में बारिश ने मचाया हाहाकार, IMD ने 11 से 14 जुलाई तक भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना जताई है. इसके तहत जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan weather

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से राज्य का हर हिस्सा तरबतर हो गया है. लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.भीषण गर्मी में सूख चुके तालाब और झरने फिर से लबालब हो गए हैं. मौसम सुहावना हो गया है. चारों तरफ हरियाली है, लेकिन इसके साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ने लगा है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना जताई है.

अजमेर जमकर बरसे मेघा

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के मौसम पूर्वी हिस्सों में अलग- अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बरिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश अजमेर जिले के नसीराबाद में 163.0 मिमी हुई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान  बाडमेर के फालौदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 20.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Advertisement

इन जिलों में हुई तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं में 70 डिग्री, खेतड़ी में 57 डिग्री, बिसाऊ में 42 डिग्री, चिड़ावा में 37 डिग्री, भरतपुर के पहाड़ी में 45 डिग्री, रूपवास में 50 डिग्री, श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 53 डिग्री, श्रीगंगानगर शहर में 17 डिग्री, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 37 डिग्री, बामनवास में 44 डिग्री, करौली के श्रीमहावीरजी में 35 डिग्री, टोडाभीम में 27 डिग्री, हनुमानगढ़ के नोहर में 24MM बरसात हुई.,0इन जिलों के अलावा सीकर, नागौर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर, टोंक, अजमेर समेत कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर में सांगानेर एयरपोर्ट पर 24.2, विराट नगर में 41, पावटा में 34, कोटखावदा में 13MM बरसात हुई.

Advertisement

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 21.2 डिग्री, अलवर में 23.6 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 27.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.6 डिग्री, बाड़मेर 27.2 डिग्री, जैसलमेर में 28.0 डिग्री, जोधपुर में 27.0 डिग्री, बीकानेर में 26.7 डिग्री, चूरू में 25.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.3 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

 11 जुलाई को जयपुर में दिखेगी बादलों की चहलकदमी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 जुलाई को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को सुबह चार 4  बजे से लेकर 7 बजे तक जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.  जिसके तहत पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिजली की गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

11 से 16 जुलाई तक  झमाझम राजस्थान में बरसेंगे मेघ

मानसून की द्रोणिका समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति के करीब पहुंच गई है. जिसके कारण 11, 14 और 16 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में तथा 10 और 12-16 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े: राजस्थान के माउंटेन मैन बने लाल लंगोट बाबा, 20 सालों की मेहनत... पहाड़ चीरकर 30 KM की दूरी को बना दिया 3 KM

Topics mentioned in this article