Rajasthan: चार थानों के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, राजस्थान में दलित दूल्हे की बिंदौली में छावनी बना पूरा गांव

बड़ौदा गांव में गुरुवार की रात दलित समाज के दूल्हा-दुल्हन की बिंदोरी पुलिस और प्रशासनिक लवाजमें की मौजूदगी में निकाली गई. गांव में पहली बार किसी दलित परिवार के दूल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिंदोली निकाली गई. बिंदोली में शकरगढ़, पंडेर, जाहजपुर और हनुमान नगर थाने का पुलिस जाब्ता था. जिसमें करीब 100 पुलिस कर्मी शामिल थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथ में बाबा साहब अम्बेकडर की तस्वीर लिए निकाली बिंदौली

Bhilwara News: राजस्थान में गुरुवार रात एक बारात ऐसी निकली को जो हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. बारात की खासियत यह है रही कि इसमें बारातियों से ज्यादा पुलिस वाले शामिल हुए. दलित दूल्हे की बारात में चार थानों का जाब्ता था. डिप्टी भी तैनात थे. यह विशेष बरात जाहजपुर पंचायत समिति की पंचायत की बड़ौदा गांव में गुरुवार रात निकली.

बड़ौदा गांव में गुरुवार की रात दलित समाज के दूल्हा-दुल्हन की बिंदोरी पुलिस और प्रशासनिक लवाजमें की मौजूदगी में निकाली गई. गांव में पहली बार किसी दलित परिवार के दूल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिंदोली निकाली गई. बिंदोली में शकरगढ़, पंडेर, जाहजपुर और हनुमान नगर थाने का पुलिस जाब्ता था. जिसमें करीब 100 पुलिस कर्मी शामिल थे. 

दूल्हे के पिता ने की थी पुलिस सुरक्षा की मांग 

दरअसल, दुर्गा लाल बलाई ने अपने बेटे और बेटी की शादी से पहले उनकी बिंदोली घोड़ी पर निकलवाने को लेकर 3 मई को जहाजपुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था. अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में जिला कलेक्टर, डीजीपी, एससी आयोग सहित कई उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिंदौली पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में निकलाने की मांग की गई थी. उन्हें अंदेशा था कि उन्हें जाति की वजह से बिंदौली नहीं निकालने दी जायेगी. गुरुवार को जहाजपुर डीएसपी अजीत सिंह सहित चार थानों के जाप्ते की मौजूदगी में बिंदौली धूमधाम से निकाली गई. 

हाथ में आंबेडकर की तस्वीर लिए निकली बिंदौली 

दूल्हे सुनील कुमार और दुल्हन चेना कुमारी ने घोड़ी पर बैठने से पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका पढ़ी. इसके बाद ही वे घोड़ी पर सवार हुए. इस दौरान अंबेडकर विचार मंच साहपुरा बूंदी, अजमेर देवली, कोटड़ी मांडलगढ़, शक्करगढ़, किशनपुरा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. भीमराव अंबेडकर के जयकारों के बीच बरात गांव में घूमी. बैंड बाजो ओर डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग चल रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- फलोदी में पारा 46 पार, मौसम विभाग ने दी पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की चेतवानी