Rajasthan: ढूंढोत्सव से लौट रहे परिवार पर 50 से ज्यादा बदमाशों ने किया हमला, पत्थरों और हथियारों से किया गया वार

ख़बर के मुताबिक़ बदमाशों ने पहले गाड़ी पर पथराव किया, जिससे ड्राइवर को गाड़ी धीमी करनी पड़ी. इसी का फायदा उठाकर हमलावर सामने आ गए और वाहन रोक दिया. गाड़ी के रुकते ही उन्होंने पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना सर्कल के मांडवा ख़ापरडा गांव में आयोजित ढूंढोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे उदयपुर के टीडी निवासी एक ही परिवार के लोगों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. यह घटना शाम 7 बजे की है, जब परिवार के सदस्य कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे. होली के त्योहार पर एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और इसी रंजिश के चलते बदमाशों ने परिवार को निशाना बनाया.  

गांव के स्थानीय लोगों से विवाद के बाद बिगड़ा मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयपुर टीडी निवासी सुरेश, भगवाना, मोहन हुरजी, भगवाना हुराजी, सवा हुरजू, बाबूलाल सवा जी सहित अन्य लोग एक क्रूज़र गाड़ी से मांडवा ख़ापरडा गांव में बंशीलाल के घर ढूंढोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. खाना खाने के दौरान कुछ युवाओं का गांव के स्थानीय लोगों से विवाद हो गया, जिसे वरिष्ठ लोगों ने शांत करवा दिया. लेकिन जब परिवार के लोग कार्यक्रम के बाद उदयपुर लौट रहे थे, तो मांडवा से लगभग एक किलोमीटर दूर महुडी के पास झाड़ियों में छिपे 50 से अधिक लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया.  

पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया

बदमाशों ने पहले गाड़ी पर पथराव किया, जिससे ड्राइवर को गाड़ी धीमी करनी पड़ी. इसी का फायदा उठाकर हमलावर सामने आ गए और वाहन रोक दिया. गाड़ी के रुकते ही उन्होंने पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने महिला, बुजुर्ग और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ मारपीट की. हमले में घायल हुए सभी परिजन किसी तरह उसी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें - LIVE: महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का 81 साल की उम्र में निधन, उदयपुर में शोक की लहर

Topics mentioned in this article