Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन शनिवार को राज्य के तीन प्रमुख जिलों- अजमेर, जयपुर और उदयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को लेकर अपना अनुभव बताया. वहीं परीक्षा में रुचि नहीं दिखाने वाले सवाल पर अलग-अलग बयान दिए.
कम उपस्थिति से आयोग चिंतित
इस परीक्षा के लिए कुल 31,912 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन केवल 1,555 ही परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार कुल उपस्थिति मात्र 4.87% रही, जबकि 30,357 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. आयोग के रिकॉर्ड में यह एक अत्यंत कम उपस्थिति मानी जा रही है, जिससे विभिन्न स्तरों पर चिंता जताई जा रही है.
अजमेर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी एब्सेंट
- अजमेर जिले में 7,829 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 315 उपस्थित रहे (उपस्थिति प्रतिशत: 4.02%).
- जयपुर में 19,318 में से 992 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए (उपस्थिति प्रतिशत: 5.14%)
- उदयपुर जिले में 4,765 में से 248 अभ्यर्थी उपस्थित रहे (उपस्थिति प्रतिशत: 5.20%)
आयोग ने अब तक नहीं दी प्रतिक्रिया
उदयपुर में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि अजमेर में सबसे कम. विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा में कम उपस्थिति के पीछे संभावित कारणों में परीक्षा की तारीख, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव, तैयारी की स्थिति और चयन प्रक्रिया में रुचि की कमी शामिल हो सकते हैं. आयोग की इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है, लेकिन भविष्य में इस प्रवृत्ति का विश्लेषण किया जाना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- SI भर्ती परीक्षा पर अब होगा अंतिम फैसला? 20 मई को बैठक, सरकार ने एक दिन पहले ही बुला ली मीटिंग
ये VIDEO भी देखें