राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच संपर्क टूटा, सवाई माधोपुर में दीवार पकड़कर टूटी पुलिया पार कर रहे लोग

Heavy Rain in Rajasthan: भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके चलते लोगों का संपर्क टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. कई जगह जलभराव होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क टूट गया है. बोदल के निकट नेशनल हाईवे पर उघाड़ की पुलिया टूटने से भारी परेशानी पैदा हो गई है. सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय का खंडार उपखण्ड क्षेत्र के गांवों से भी संपर्क कट चुका है. वहीं, जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से खंडार क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जरूरतों को लेकर भारी परेशान नजर आ रहे हैं.

2 दर्जन से भी अधिक गांव चपेट में

दूसरी ओर, चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है. अगर चंबल नदी में थोड़ा सा जलस्तर और बढ़ जाता है तो खंडार क्षेत्र के निचले इलाको में बसे करीब दो दर्जन से भी अधिक गांव पानी की चपेट में आ जाएंगे. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि संपर्क कटने की आशंका में यहां सहायता के लिए प्रशासन का पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा.

इसे देखते हुए जिला कलेक्टर कानाराम ने तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त उघाड़ की पुलिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर के निर्देश पर उघाड़ पुलिया को दुरुस्त करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.

पुलिया की दीवार के सहारे पैदल जा रहे हैं लोग

ट्रैक्टर ट्रोली से मिट्टी भरककर टूटी हुई पुलिया को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया. युद्धस्तर पर काम चलने के बावजूद भी अभी तक मात्र कुछ प्रतिशत काम ही पूर्ण हो पाया है. वहीं, पुलिया के दोनों और पुलिस बल तैनात करके लोगों से समझाइश भी की जा रही है.

Advertisement

लोगों के आने-जाने पर नजर रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. दोनों तरफ लोग फंस जाने से काफी परेशान हैं और पुलिया की दीवारों के सहारे केवल 2-4 पैदल यात्री ही निकल पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश का 'तांडव', जयपुर समेत इन इलाकों में भारी हाई अलर्ट जारी

Topics mentioned in this article