Rajasthan: रोत ने 19, बेनीवाल ने 22 तो राहुल कस्वां ने पूछे 23 प्रश्न, इस सत्र में किस सांसद ने लगाए रिकॉर्ड सवाल

Loksabha Session: लोकसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चला. इस दौरान राजस्थान के सांसदों ने 472 प्रश्न लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Moonsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र में कुल 5 हजार 248 सवाल पूछे गए. केंद्र में मंत्री भागीरथ चौधरी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल पर सवालों का जवाब देने का जिम्मा है. वहीं, कोटा से सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं. ऐसे में राज्य के अन्य 20 सांसदों ने 472 प्रश्न संसद में उठाए. भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल ने 39, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी ने 12 और चूरू से सांसद राहुल कास्वां ने 23 सवाल पूछे.

लुंबाराम चौधरी सबसे आगे

सबसे ज्यादा 48 सवाल जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने पूछे. वहीं, करौली - धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने केवल 4 सवाल ही पूछे. जयपुर शहर से मंजू शर्मा और जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह ने 21- 21 सवाल पूछे.

भजनलाल जाटव ने लगाए महज 4 सवाल

बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने 19, बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल ने 20 और भरतपुर से सांसद संजना जाटव ने 10 सवाल पूछे. वहीं, दौसा से सांसद मुरारी लाल मीणा ने 19, गंगानगर से कुलदीप इंदौरा ने 19, जयपुर शहर से मंजू शर्मा ने 21 और जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह ने भी 21 सवाल पूछे. जालोर से सांसद लुंबाराम चौधरी ने 48, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह ने 25 और झुंझुनू से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने 14 सवाल लोकसभा में उठाए. जबकि करौली-धौलपुर से सांसद भजन लाल जाटव ने महज 4 और पाली से सांसद पीपी चौधरी ने 41 सवाल पूछे.

हनुमान बेनीवाल ने पूछे 22 प्रश्न

नागौर से हनुमान बेनीवाल ने 22, राजसमंद से सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने 35, सीकर से अमराराम ने 22, टोंक-सवाई माधोपुर से हरिश चंद्र मीणा ने 17 और उदयपुर से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने 41 सवाल उठाए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सफाईकर्मी ने की डिलीवरी! प्रसूता बोली- डॉक्टर की मौजूदगी में जबरदस्ती प्रसव कराया, परिजन धरने पर बैठे