राजस्थान की शादी में खून-खराबा, बस की सीट पर कौन बैठेगा.. झगड़े ने ले ली बाराती की जान

Sawai Madhopur Wedding Murder: सवाई माधोपुर की एक शादी में बस की सीट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक खून-खराबे में बदल गया. चाकूबाजी में एक बाराती की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरी खबर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाई माधोपुर: शादी में सीट को लेकर हत्या, दो गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
Copilot

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक शादी समारोह में सीट को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया. इस झगड़े में एक बाराती की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

घटना 30 नवंबर को सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीमली रोड पर हुई. यहां देवली (जिला टोंक) से बारात आई थी. शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाराती खाना खाकर बस में बैठने लगे. इसी दौरान सीट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में मनोज रैगर (निवासी देवली, टोंक) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में रवि रैगर भी घायल हुआ है.

पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपी?

Photo Credit: NDTV Reporter

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कीं. पुलिस ने आरोपी दीपक बैरवा को टोंक बस स्टैंड से और मनोज मीणा को देवली से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है. थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में घटना के पीछे की पूरी साजिश और अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है.

शादी में क्यों बढ़ा विवाद?

पुलिस के मुताबिक, बारातियों के बीच बस में सीट को लेकर बहस शुरू हुई थी. पहले यह मामूली झगड़ा था, लेकिन अचानक चाकू निकल आया और हमला हो गया.

Advertisement

ऐसे विवाद चिंता का कारण

शादी-ब्याह में सीट, डांस या शराब को लेकर विवाद आम होते जा रहे हैं. कई बार ये झगड़े जानलेवा साबित हो रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मौकों पर संयम बरतें और विवाद को बढ़ने से रोकें.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से राहत खत्म, उत्तरी हवाओं का अटैक फिर शुरू, 22 जिलों में जारी कोल्डवेव अलर्ट

Advertisement

LIVE TV देखें