IPS राजीव शर्मा को केंद्र ने राजस्थान कैडर भेजने की दी मंजूरी, जल्द संभालेंगे DGP की कुर्सी

Rajasthan New DGP: राजीव शर्मा गुरुवार को जयपुर में बतौर पुलिस महानिदेशक पदभार ग्रहण कर सकते हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि राजस्थान सरकार अब जल्द उनकी DGP नियुक्ति के आदेश जारी कर देगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPS Rajeev Kumar Sharma: नई दिल्ली में केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की समयपूर्व प्रतिनियुक्ति समाप्ति को मंज़ूरी दे दी है. वर्तमान में वे ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट के प्रमुख के रूप में दिल्ली में तैनात हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंज़ूरी देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर राजस्थान में वापस भेजने का निर्णय लिया है. इस निर्णय की जानकारी गृह मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को भेज दी गई है और संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों व विभागों को इस बाबत सूचना प्रेषित कर दी गई है.

माना जा रहा है कि राजीव शर्मा गुरुवार को जयपुर में बतौर पुलिस महानिदेशक पदभार ग्रहण कर लेंगें. उम्मीद जतायी जा रही है कि राजस्थान सरकार अब जल्द उनकी DGP नियुक्ति के आदेश जारी कर देगी. इसी बीच मथुरा में उनके परिवार का एक वीडियो सामने आया है इसमें परिवार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है.

Advertisement

कौन हैं राजीव शर्मा

राजीव कुमार शर्मा वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नयी दिल्ली के महानिदेशक पद पर तैनात हैं और राज्य कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं. वे इससे पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रह चुके हैं. बता दें राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैं और उन्हें पुलिस और प्रशासन में व्यापक अनुभव है. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

राजीव शर्मा मूलत मथुरा उत्तर प्रदेश के हैं, वे ओबीसी वर्ग से आते हैं. साल 1990 के बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा भरतपुर और जयपुर नार्थ में एसपी रहें. साथ ही भरतपुर और बीकानेर में रेंज आईजी भी रहे हैं. राजस्थान के अलावा उन्होंने दिल्ली में सीबीआई में भी सेवाएं दी हैं. वे डीजी (एसीबी), डीजी (कानून-व्यवस्था) और राजस्थान पुलिस अकादमी में निदेशक के पद पर भी रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजस्थान के नए DGP बने राजीव कुमार शर्मा, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित