राजस्थान के नए DGP राजीव शर्मा ने पदभार संभालते हुए कहा- पुलिसिंग में बनेंगे मॉडल राज्य, अपराध पर नकेल... जवाबदेही तय होगी

डीजीपी राजीव शर्मा ने साफ कहा है कि वह राजस्थान को पुलिसिंग में एक मॉडल राज्य बनाएंगे. इसके लिए वह हर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को ऐसी पुलिस सेवा दे सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा

Rajasthan DGP Rajeev Sharma: आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को राजस्थान के DGP पद के लिए नियुक्त किया गया है. वहीं गुरुवार (3 जुलाई) को राजीव कुमार शर्मा डीजीपी पद को संभाल लिया है. पद संभालने आए डीजीपी राजीव शर्मा का आईपीएस अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया है. वहीं डीजीपी पद संभालते ही मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह राजस्थान में किस तरह से काम करेंगे और उनकी क्या-क्या प्राथमिकता होगी. 

डीजीपी राजीव शर्मा ने साफ कहा है कि वह राजस्थान को पुलिसिंग में एक मॉडल राज्य बनाएंगे. इसके लिए वह हर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को ऐसी पुलिस सेवा दे सकें, जिससे लोगों को हर तरह से मदद की जाए. अगर कोई थाने पर पहुंचे तो उसकी हर संभव मदद की जाए.

पुलिस सेवा में किया जाएगा सुधार

डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि न्याय दिलाना हमारा पहला काम होगा. इसके लिए पुलिस सेवा में सुधार किये जाएंगे. इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाएगी. पुलिस को उनके एरिया के लोगों के साथ ऐसे जुड़ें की उनके साथ मिलकर जो जनता पुलिसिंग चाहिए वह मिले सके. अपराध पर रोक पुलिस की वरियता होगी और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा.

डीजीपी पद संभालते आईपीएस राजीव शर्मा

टेक्नॉलोजी का करेंगे इस्तेमाल

राजस्थान डीजीपी ने कहा कि हम टेक्नॉलोजी का अहम इस्तेमाल करेंगे, जिससे अपराध रोकने में ज्यादा मदद मिले. इस समय साइबर क्राइम काफी ज्यादा है. ऐसे में लोगों को इसकी शिकायत के लिए भटकना न पड़े. ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे उनकी शिकायत तुरंत ली जाएगी. यह भी प्रयास होगी कि पुलिस तत्परता और पूरी संवेदनशीलता से अपना काम करें और कर्तव्य निर्वाहन करें.

Advertisement

डीजीपी राजीव शर्मा ने पुलिस कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. पुलिस हाउसिंग ऐसा मिले की उनके बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिल सके. और बच्चे हर कंप्टिशन में बैठ सकें ऐसा उन्हें तैयार किया जाए.