राजस्थान में अब आसानी से मिलेगा शराब बेचने का लाइसेंस, सरकार लागू करेगी नई आबकारी नीति

राजस्थान में नई आबकारी नीति जारी की गई है. नई आबकारी के तहत राज्य सरकार ने शराब लाइसेंस को लेना आसान बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan New Excise Policy: राजस्थान में राज्य सरकार ने शराब बेचने के लिए नई आबकारी नीति जारी किया है. नई नीति के अनुसार आबकारी नीति में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे आसानी से अब शराब बेचने का लाइसेंस मिल सकता है. बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति के जरिए अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लग सकेगी. आमतौर पर अवैध रूप से काफी जगहों पर शराब बेची जाती है. लेकिन लाइसेंस मिलने के बाद अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगेगी. हालांकि नई आबकारी नीति में दुकानों की संख्या में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति

राजस्थान में शराब दुकानों की संख्या 7665 निर्धारित की गई थी जो अब भी यही होगी. इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति से पर्यटन शहरों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं नई आबकारी नीति 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी.

Advertisement

लाइसेंस के लिए क्या है सबसे बड़ा बदलाव

राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब बिक्री को लेकर नई आबकारी नीति जारी कर दी है जो एक अप्रैल से लागू हो जाएगी. सबसे खास बदलाव पर्यटन शहरों के लिए देखा जा रहा है. इसमें होटल, रेस्टोरेंट बार संचालकों को बड़ी राहत दी है. इसमें लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम कमरों की संख्या 20 घटकर 10 कर दी है. ऐसे में अब 10 कमरों वाली होटल्स को भी लाइसेंस मिल पाएगा. इससे यह कहा जा रहा है कि अवैध रूप से जो शराब ऐसी होटल्स में बिकती है उस पर लगाम लगेगी, साथ अब रेस्टोरेंट संचालकों भी लाइसेंस लेकर बिक्री करेंगे. साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.

Advertisement

आबकारी नीति में होटल्स न्यूनतम कमरों की संख्या को अब 10 कर दिया है जिससे जिस प्रकार से अवैध रूप से शराब की बिक्री होना सामने आता रहा वह रुकेगा और छोटी होटल्स भी लाइसेंस लेगी.

Advertisement

उदयपुर के मौका कैफे एंड बार के मैनेजर दीपांश ने बताया कि नीति के इस क्लोज से छोटे होटल्स को काफी फायदा होगा. जो अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे वह भी रुकेगा और आगे बढ़कर लाइसेंस लेंगे.

यह भी पढ़ेंः खून के सौदागरों ने आम आदमी ही नहीं नेताओं को भी नहीं छोड़ा, मंत्री से लेकर विधायकों तक के खून की कर दी तस्करी