Rajasthan: राजस्थान में आज शराब की दुकानें 2 घंटे के लिए बंद हो गई. झालावाड़ में 160 शराब की दुकानें 2 घंटे के लिए बंद हो गई. प्रदेश में नई आबकारी नीति के विरोध में सुबह 10 से 12 बजे तक ठेके बंद रहे. ठेकेदारों का कहना है कि राज्य सरकार की नई आबकारी नीति से नुकसान होगा. नीति के तहत क्लस्टर सिस्टम को समाप्त करने, पुराने समयानुसार संचालन करने और पुरानी गारंटी पर नवीनीकरण जैसे मुद्दों पर प्रदर्शन किया गया है. ठेकेदारों ने इन नियमों में संशोधन की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा.
6 सूत्रीय मांगों को लेकर भरतपुर में भी हुआ प्रदर्शन
भरतपुर में शराब ठेकेदारों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शराब दुकानों को दो घंटे बंद कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर के नाम जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया. जिला आबकारी अधिकारी का कहना है, "दुकानों को बंद करने का मामला मेरी संज्ञान में नहीं था. अगर ऐसा है तो इन लोगों से समझाइश की जाएगी. नई शराब नीति उनके लिए काफी फायदेमंद है."
राजस्थान शराब ठेकेदार यूनियन के संभाग अध्यक्ष संजू सिंह पथैना का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं. उनकी प्रमुख मांग ठेकेदारों की क्लस्टर व्यवस्था को तुरंत समाप्त करने, दुकानों का समय रात्रि 11 बजे तक करने और शराब की दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद करने को लेकर है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
अधिकारी बोले- बैठक कर समझाएंगे नई आबकारी नीति
यूनियन के बैनर तले भरतपुर आबकारी विभाग जिला अधिकारी को राजस्थान मुख्यमंत्री और कमिश्नर के नाम ज्ञापन भी दिया. जिला आबकारी अधिकारी हरीश रौलन ने बताया कि बड़ी संख्या में शराब व्यापारी कार्यालय पहुंचे . जहां उन्होंने नई शराब नीति को लेकर सीएम और कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया है. इन लोगों के साथ बैठक कर बातचीत की जाएगी. साथ ही इन्हें नई शराब नीति के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः इस बार फिर फीका रहेगा मरू महोत्सव का रंग, रेवेन्यू और वन विभाग के बीच विवाद से अटका मामला