Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां लेकर आई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से मुलाकात कर राज्य के हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की.
मनोहर लाल खट्टर से विशेष चर्चा
मुख्यमंत्री ने सांसदों से आग्रह किया कि वे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं और लंबित स्वीकृतियों को शीघ्रता से पूर्ण कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं. जयपुर मेट्रो फेज-2 को संयुक्त उपक्रम के तहत मंजूरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से विशेष चर्चा की.
पीएम मोदी का जताया आभार
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मिली स्वीकृति को मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया.
प्रशासनिक सुधारों पर विचार-विमर्श हुआ
राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के लिए जयपुर में आधुनिक लैंग्वेज लैब की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राज्य मंत्री जयंत चौधरी से विस्तृत विमर्श किया. इसी कड़ी में जल परियोजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक सुधारों पर भी विचार-विमर्श हुआ.
यह भी पढ़ें: 501 कलश लेकर मोती डूंगरी पहुंची महिलाएं, पंचामृत से अभिषेक; एक लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन