Kotputli News: कोटपूतली शहर के जोधपुर मिष्ठान भंडार से जुड़ा एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दुकान से कचौरी खाने के दौरान उसमें ब्लेड निकलने से हीरालाल गुर्जर नाम के युवक का होंठ कट गया. अचानक हुए इस हादसे से युवक और मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए.
घटना के बाद संदीप पायला ने तत्काल दुकान संचालक से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. निराश होकर युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया.
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मिष्ठान भंडार की साफ लापरवाही है, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लोगों ने सवाल उठाए हैं कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं होती. वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है.
मामले ने शहर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी दुकान पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नियमित जांच और कड़े नियम लागू किए जाएं.
यह भी पढ़ें- 'मैं झुक जाता तो मसअले का हल हो जाता, लेकिन इनके किरदार...' राव राजेंद्र ने सतीश पूनिया के लिए कही ये बात