Rajasthan News: बाड़मेर में लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमी के शव से लिपटकर कर रोई प्रेमिका 

पुलिस के अनुसार, शौकत खान अपनी प्रेमिका को लेकर दो महीने पहले झारखंड से बाड़मेर आया था. दोनों उण्डू गांव में शौकत के बड़े भाई जुम्मा के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. शौकत अपने भाई के साथ फर्नीचर का काम करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के उण्डू गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने सबको झकझोर दिया. लिव-इन में रह रहे 22 वर्षीय शौकत खान ने अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका, जो रसोई में खाना बना रही थी, ने खिड़की से उसे फंदे पर लटका देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. 

युवती ने तुरंत शौकत के बड़े भाई जुम्मा खान को फोन किया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और गेट तोड़कर शौकत को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. जैसे ही शव को फर्श पर रखा गया, प्रेमिका उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी, जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं.

दो महीने पहले शुरू हुई थी प्रेम कहानी

पुलिस के अनुसार, शौकत खान अपनी प्रेमिका को लेकर दो महीने पहले झारखंड से बाड़मेर आया था. दोनों उण्डू गांव में शौकत के बड़े भाई जुम्मा के साथ किराए के मकान में रह रहे थे. शौकत अपने भाई के साथ फर्नीचर का काम करता था. गांव वालों का कहना है कि 10 दिन पहले युवती के परिजन उसे वापस लेने आए थे, लेकिन उसने शौकत के साथ रहने की जिद ठान ली और जाने से मना कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी

शिव थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भियाड़ अस्पताल भेजा, जहां से उसे परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर ली गई है. एसआई जालाराम ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. प्रेमिका के सदमे और इस त्रासदी ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मर जाएंगे लेकिन बांध नहीं बनने देंगे' डूंगरी डैम का विरोध तेज़, सवाई माधोपुर में विशाल महापंचायत

Topics mentioned in this article