Rajasthan News: राजस्थान के डीग में आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कर दिया मरीज़ का हार्निया का ऑपरेशन, हुई मौत 

थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक साजिद के भाई मुनफेद, हरियाणा निवासी गांव डुडोली ने लिखित में तहरीर दी है, हाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डीग CMHO विजय बंसल

Deeg News: डीग जिले में एक अनट्रेंड BAMS आयुर्वेदिक डॉक्टर ने ली एक मरीज की जान, जहां परिजनों ने युवक की मृत्यु के बाद देर रात्रि हंगामा कर डाला.  जिसको देख निजी अस्पताल चला रहे वहां से रफूचक्कर हो गए.  जहां मामले की सूचना पाकर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल जुरहरा मोर्चरी में रखवा दिया.  वहीं मृतक साजिद के भाई मुनफेद ने पुलिस थाने पर लिखित में तहरीर देते हुए बताया कि हम हरियाणा गांव डुडोली के निवासी हैं. 

मृतक के परिजनों ने क्या बताया ?

18 सितम्बर को साजिद के पेट में अचानक तेज दर्द उठता है, जिसको हम जुरहरा कामा रोड I.J. नाम के हॉस्पिटल में लेकर आते हैं.  जहां उस अस्पताल को संचालन करने वाले डॉक्टरों ने उसको भर्ती कर लिया और 19 सितम्बर को कुछ डॉक्टरों के द्वारा बुलाकर 9 बजे के करीब हर्निया का ऑपरेशन कहकर ऑपरेशन थियेटर में साजिद को ले गए.  फिर उसके कुछ देर बाद पता लगा कि ऑपरेशन के दौरान साजिद की मौत हो गई और वह सभी डॉक्टर मेरे भाई साजिद को मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए. 

पुलिस ने क्या कहा ? 

जब हमने अपने भाई को देखा तो जिस जगह से ऑपरेशन किया जा रहा था वह घाव बिल्कुल खुला पड़ा था, न उसके कोई टांके लगे हुए थे.  जहां डॉक्टरों की लापरवाही से यह मेरे भाई की मृत्यु हुई है.  वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि मृतक साजिद के भाई मुनफेद, हरियाणा निवासी गांव डुडोली ने लिखित में तहरीर दी है, हाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. 

डीग CMHO ने क्या बताया ? 

डीग CMHO विजय बंसल ने बताया कि मामला जानकारी में आया है.  किसी व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है.  जहां एक अस्पताल में किसी BAMS डॉक्टर के द्वारा व्यक्ति के हर्निया का ऑपरेशन किया जा रहा था, वहीं उसकी मौत हो गई है.  अभी तक पुलिस के द्वारा हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है कि पोस्टमार्टम बॉडी के द्वारा करना है.  वहीं जिस अस्पताल में घटना हुई है उसको तुरंत सीज करने के आदेश दे दिए हैं.  जो भी इसमें मामले में लिप्त है उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.  हमने जांच पड़ताल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.

Advertisement