Rajasthan News: अमृतसर से बीकानेर जा रही 5 करोड़ की हेरोइन श्रीगंगानगर में जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Sri Ganganagar News: पुलिस को आशंका है कि यह हेरोइन पाकिस्तान से अमृतसर के रास्ते भेजी गई हो सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजियासर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक किलो हेरोइन बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है.

श्रीगंगानगर एसपी डा. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर से बीकानेर की ओर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर राजियासर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए.

संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, जहां से एक किलो हेरोइन बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा

गिरफ्तार तस्करों की पहचान आलम खान निवासी गोरखपुर, झारखंड और शकीर अली निवासी मुरैना का बास, बीकानेर के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शकीर अली के खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को आशंका है कि यह हेरोइन पाकिस्तान से अमृतसर के रास्ते भेजी गई हो सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

बॉर्डर पर से हेरोइन ले जाई जाती है पंजाब 

बता दें कि बॉर्डर पार से आने वाली हेरोइन अधिकतर पंजाब के बड़े तस्करों द्वारा मंगवाई जाती है और उसके बाद अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती है. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.   

यह भी पढ़ें- दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक, बाकी 5 जिलाध्यक्षों के नामों की आज हो सकती है घोषणा,

Advertisement