Ajmer News: अजमेर की अलखनंदा कॉलोनी में शनिवार देर रात हृदय विदारक हिट एंड रन हादसा हुआ. ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे वाले चौराहे पर रात करीब 2:06 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. घटना के बाद चालक गाड़ी रोकने के बजाय उसे और तेज गति से लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे में रातिडांग निवासी मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और होटल में वेटर का काम करते थे.
हादसे के बाद मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने मोहसिन को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है. मोहसिन अपने परिवार का सहारा था और पीछे चार साल का मासूम बच्चा छोड़ गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहसिन को सभी एक सरल और मेहनती इंसान के रूप में जानते थे. यह हिट एंड रन हादसा न केवल एक परिवार के लिए विनाशकारी साबित हुआ, बल्कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया.
स्पीड ब्रेकर की कमी बनी मौत का कारण
अलखनंदा कॉलोनी के लोग लंबे समय से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि वहां स्पीड ब्रेकर होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था. लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है. सीसीटीवी फुटेज में यह हिट एंड रन घटना स्पष्ट रूप से कैद हुई है, जिसमें कार टक्कर मारते ही बिना रुके फरार होती दिख रही है. क्षेत्रवासियों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मांग की है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में शीघ्र स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं.
यह भी पढ़ें- शादी के 25 दिन बाद लुटेरी दुल्हन लाखों के गहने और नगदी लेकर फरार, पीड़ित युवक ने थाने में लगाई गुहार