Rajasthan News: बांसवाड़ा में नाबालिग छात्रा से पड़ोसी चौकीदार ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी जगदीश को जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Banswara News: बांसवाड़ा के राजतालाब थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को उसके पड़ोसी चौकीदार ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला. 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा आरोपी के डर और लोकलाज के चलते तीन महीने तक खामोश रही, लेकिन जब आरोपी ने दोबारा उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, तो पीड़िता का सब्र टूट गया और उसने परिजनों को आपबीती सुनाई.

घटनाक्रम के अनुसार, पीड़िता अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है. सितंबर माह में उसका छोटा भाई खेलते-खेलते पास के ही एक निर्माणाधीन मकान में चला गया था. जब छात्रा उसे लेने वहाँ पहुँची, तो वहाँ चौकीदारी करने वाले युवक ने उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर कर दिया.

​मेडिकल जांच में घटना का खुलासा

राजतालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि 24 तारीख को पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उसकी मेडिकल जांच करवाई गई. जांच में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि नाबालिग पीड़िता 3 माह की गर्भवती है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

​आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी जगदीश को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- रामगंज मंडी के डंपिंग यार्ड में जानलेवा हालात, सैलरी के दलदल में फंसे बच्चों का वीडियो वायरल