Rajasthan News: बूंदी के इस गांव में बैलों को पिलाई जाती है शराब, गुस्सा दिलाने के लिए लोग फेंकते हैं पटाखे 

सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार गांव के सभी समाज अपने बैलों की पूजा के बाद बाबा घास भैरू के स्थल पर पहुंचते हैं और उन्हें अपने अभूतपूर्व चमत्कारी और ग्रामवासियों की मनोकामना पूर्ति करने वाली यात्रा के लिए तैयार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bundi News: राजस्थान में दिवाली पर्व की धूम है. यहां दिवाली के हर दिन खास होते हैं. लेकिन बूंदी जिले में एक अनोखी परम्परा पिछले 400 सालों से निभाई जा रही है. देई कस्बे में बैलों को मदिरा पिलाई जाती है फिर एक दूसरे पर पटाखे चलाने की परम्परा शुरू होती है, जिसमें लोग अपने बैलों को जोतने के लिए होड़ लगाते हैं. पटाखों के शोर से चमकर बैल भीड़ में  घुस जाते हैं, जिसके बाद लोगों का गिरना पड़ना हर पल रोमांच पैदा करता है. आज भी इस प्राचीन संस्कृति को देखने के लिए सवारी मार्ग की छतें, चबूतरियां भीड़ से अटी रहती हैं.  

हम बात कर रहे हैं बूंदी के पटाखा मार दिवाली की, जहां बैलों को मदिरा पिलाने के बाद एक दूसरे पर पटाखे फेंके जाते हैं और यह परम्परा शुरू हो जाती है. इसे देखने के लिए सुबह 5 बजे जिले के देई इलाके में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो जाती है.

Advertisement

बैलों को मदिरा पिलाकर नशे में धुत किया जाता है

यहां बेल के रूप में घास भैरु को लाया जाता है फिर यहां उस बैल को सजाया जाता है और भगवान घास भैरु की पूजा करने के बाद बैलों को मदिरा पिलाकर नशे में धुत किया जाता है. उसके बाद कुछ युवक भी पूजा के साथ शराब के नशे में धुत हो जाते हैं. उसके बाद पटाखा मार दिवाली महोत्सव शुरू होता है. ग्रामीण बैलों को नशे में धुत करने के बाद छतों से पटाखे फेंकते हैं. जिससे बेल चमक जाता है और वह रास्ते पर भीड़ को कुचलते हुए भगता है तो नशे में धुत युवक उन पर चढ़कर रोकने के प्रयास करता है. फिर पटाखा फोड़ा जाता है और बेल आक्रमण करने पर मजबूर होता है.

Advertisement

ऐसे होती है महोत्सव की शुरुआत

सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार गांव के सभी समाज अपने बैलों की पूजा के बाद बाबा घास भैरू के स्थल पर पहुंचते हैं और उन्हें अपने अभूतपूर्व चमत्कारी और ग्रामवासियों की मनोकामना पूर्ति करने वाली यात्रा के लिए तैयार करते हैं. उन्हें स्नान करवाया जाता है.इस खेल में कई युवक और बुजुर्ग घायल भी जाते है. इस खेल को करने के लिए एक या दो युवक नहीं होते हजारों की संख्या में लोग होते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - क्या रणथम्भौर में टाइगर को लोगों ने कुल्हाड़ियों से मारा ? 3 दिन पहले किया था युवक का शिकार

Topics mentioned in this article